scriptNHM के 8000 पदों पर होगी संविदा से भर्ती, जानें किस विभाग में कितने हैं पद | 8000 NHM posts will be filled on contract basis, know how many posts are there in which department | Patrika News
जयपुर

NHM के 8000 पदों पर होगी संविदा से भर्ती, जानें किस विभाग में कितने हैं पद

Healthcare jobs in Rajasthan: आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी 2025 से 19 मार्च 2025 तक ऑनलाइन होगी। इच्छुक उम्मीदवार RSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जयपुरDec 14, 2024 / 03:16 pm

rajesh dixit

जयपुर• राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन, (NHM) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती अनुबंध पर आधारित होगी और कुल 8256 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी 2025 से 19 मार्च 2025 तक ऑनलाइन होगी। इच्छुक उम्मीदवार RSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू: 18 फरवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 19 मार्च 2025
  • परीक्षा संभावित तारीखें: 2 जून 2025 से 13 जून 2025

कुल पद: 8256

यहां पदों के अनुसार वैकेंसी की तालिका को संरचित रूप से प्रस्तुत किया गया है:
पद का नामअनुसूचित क्षेत्रगैर-अनुसूचित क्षेत्रकुल पद
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)2563712634
नर्स1848931941
ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी421153
डेटा एंट्री ऑपरेटर14829177
प्रोग्राम असिस्टेंट1442146
लेखा सहायक23141272
फार्मा सहायक45742499
स्वास्थ्य पर्यवेक्षक51946565
सामाजिक कार्यकर्ता69372
अस्पताल प्रशासक39544
मेडिकल लैब तकनीशियन39519414
आयुर्वेद कंपाउंडर23724261
सार्वजनिक स्वास्थ्य नर्स957102
पुनर्वास कार्यकर्ता6303633
नर्सिंग प्रशिक्षक52456
ऑडियोलॉजिस्ट291342
मानसिक स्वास्थ्य नर्स45449
फिजियोथेरेपिस्ट सहायक54458
वरिष्ठ परामर्शदाता36440
बायोमेडिकल इंजीनियर32335
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता1590159
नर्सिंग इंचार्ज404

आवेदन प्रक्रिया:

■ आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

आवश्यक निर्देश:

  1. पात्रता मानदंड: आवेदन से पहले पात्रता और अन्य निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  2. अपडेट्स: नियमित रूप से वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित अद्यतन जानकारी प्राप्त करें।
यह भी पढ़ें

Good News: राजस्थान सरकार ने महिलाओं के लिए खोला “सौगातों का खजाना”, ये मिलेंगी सुविधाएं

यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: अब रोडवेज में भर्तियां, पांच सौ ड्राइवरों की भर्ती के आदेश जारी

Hindi News / Jaipur / NHM के 8000 पदों पर होगी संविदा से भर्ती, जानें किस विभाग में कितने हैं पद

ट्रेंडिंग वीडियो