खास खबर

सुने घर में चोरों ने किया हाथ साफ

क्षेत्र के लबान स्टेशन पर मेगा हाइवे के किनारे स्थित बस्ती में गुरुवार रात चोरों ने सुने मकान में चोरी कर हाथ साफ कर लिए।

बूंदीMay 24, 2024 / 06:20 pm

पंकज जोशी

लबान चोरी के बाद कमरे में बिखरे सामान

लबान. क्षेत्र के लबान स्टेशन पर मेगा हाइवे के किनारे स्थित बस्ती में गुरुवार रात चोरों ने सुने मकान में चोरी कर हाथ साफ कर लिए। धर्मराज मीणा निवासी कापरेन ने देईखेड़ा पुलिस थाने में सौंपी रिपोर्ट में बताया कि वह यहां गोपीलाल मीणा के मकान में किराये से परिवार समेत रहता है और गुरुवार को अपने रिश्तेदार के यंहा बाहर गांव शादी में गए थे और मकान को ताला लगा कर बंद कर गए थे।
सुबह जब वापस आए तो घर में घुसने पर उन्हें कमरे में सामान बिखरे नजर आए वहां पर रखा गुल्लक भी टूट हुआ था। जिसमें करीब 12000 हजार की रकम थी और साथ ही कपड़ें भी कमरे के फर्श पर बिखरे हुए थे और कपड़ों की तह में रखे 5000 हजार भी गायब थे। वही चोरों ने आलमारी का भी ताला तोडऩे की कोशिश की परन्तु वह उसको तोड़ नही पाए पीडि़त ने देईखेड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट सौंप कर चोरों को तलाश करने की गुहार लगाई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Special / सुने घर में चोरों ने किया हाथ साफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.