scriptवसूली गैंग: पुंगा तलकर बेचने वाले से 70 हजार की अवैध वसूली पर एफआइआर | e | Patrika News
खास खबर

वसूली गैंग: पुंगा तलकर बेचने वाले से 70 हजार की अवैध वसूली पर एफआइआर

पुंगा तलकर बेचने वाले से अवैध वसूली के मामले में नौगांव पुलिस ने एफआइआर की है। शिवम साहू के खिलाफ 70 हजार रुपए की अवैध वसूली का केस दर्ज किया गया है। आरोपी शिवम साहू व प्रदीप पाठक पर इसके पहले पेटीज बनाने वाले से 15 हजार की अवैध वसूली का केस दर्ज हुआ था। वसूली गैंग पर लगातार कार्रवाई से हडकंप मचा हुआ है, वहीं छोटे-छोटे दुकानदारों और नगर के आम लोगों ने राहत की सांस ली है। पत्रिका के अभियान के चलते वसूली गैंग पर हो रही कार्रवाई की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है।

छतरपुरMay 03, 2024 / 11:50 am

Dharmendra Singh

पुंगा तलकर बेचने वाले से 70 हजार की अवैध वसूली पर एफआइआर

पुंगा तलकर बेचने वाले से 70 हजार की अवैध वसूली पर एफआइआर

छतरपुर. पुंगा तलकर बेचने वाले से अवैध वसूली के मामले में नौगांव पुलिस ने एफआइआर की है। शिवम साहू के खिलाफ 70 हजार रुपए की अवैध वसूली का केस दर्ज किया गया है। आरोपी शिवम साहू व प्रदीप पाठक पर इसके पहले पेटीज बनाने वाले से 15 हजार की अवैध वसूली का केस दर्ज हुआ था। वसूली गैंग पर लगातार कार्रवाई से हडकंप मचा हुआ है, वहीं छोटे-छोटे दुकानदारों और नगर के आम लोगों ने राहत की सांस ली है। पत्रिका के अभियान के चलते वसूली गैंग पर हो रही कार्रवाई की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित वर्मा, रणधीर सिंह परमार, कपिल पटेल, प्रदीप पाठक व 4 अन्य के साथ नौगांव के वार्ड नंबर 4 में संतोष अग्रवाल की दुकान पहुंचा और वीडियो-फोटो बनाकर धमकाया और डेढ़ लाख रुपए की मांग की। बाद में शिवम साहू ने संतोष अग्रवाल से 70 हजार रूपए की अवैध वसूली कर ली। इस मामले में शिकायत के बाद नौगांव पुलिस ने जांच की और खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित वर्मा, रणधीर सिंह परमार और कपिल पटेल के बयान लिए। संतोष अग्रवाल और शिवम साहू के बीच बातचीत का एक ऑडियो भी पुलिस ने जब्त कर विवेचना में शामिल किया और अंतत शिवम साहू पर अवैध वसूली का केस दर्ज किया गया है।

डेढ़ लाख मांगे, 70 हजार वसूले

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित वर्मा, रणधीर सिंह परमार, कपिल पटेल, प्रदीप पाठक व 4 अन्य के साथ नौगांव के वार्ड नंबर 4 में संतोष अग्रवाल की दुकान पहुंचा और वीडियो-फोटो बनाकर धमकाया और डेढ़ लाख रुपए की मांग की। बाद में शिवम साहू ने संतोष अग्रवाल से 70 हजार रूपए की अवैध वसूली कर ली। इस मामले में शिकायत के बाद नौगांव पुलिस ने जांच की और खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित वर्मा, रणधीर सिंह परमार और कपिल पटेल के बयान लिए। संतोष अग्रवाल और शिवम साहू के बीच बातचीत का एक ऑडियो भी पुलिस ने जब्त कर विवेचना में शामिल किया और अंतत शिवम साहू पर अवैध वसूली का केस दर्ज किया गया है।https://www.patrika.com/chhatarpur-news/jeep-burned-in-smoke-5478710

दूसरे मामले में कार्रवाई अबतक नहीं

प्रदीप कुशवाहा ने बताया कि वह नमकीन, पुंगा बनाने का छोटा मोटा व्यवसाय करते है। उसके पास शिवम साहू, रणधीर सिंह परमार, कपिल पटेल, प्रदीप पाठक सहित तीन अन्य लोग आए और खाद्य अधिकारी के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग करने लगे और अंत में दुकान सील करने की धमकी देकर 20 हजार रुपए ऐठ ले गए। प्रदीप कुशवाहा ने भी आरोपियों के खिलाफ नौगांव थाना में लिखित शिकायत की हुई है। लेकिन अब तक इस मामले में एफआइआर नहीं हुई है।https://www.facebook.com/MPDHARMENDRASINGH?mibextid=ZbWKwL

अपनी गैंग से भी शिवम ने की धोखाधड़ी

पुंगा दुकानदार संतोष अग्रवाल और वसूली के आरोपी शिवम साहू के जिस ऑडियो पर एफआइआर हुई है। उसमें शिवम साहू संतोष अग्रवाल से कह रहा है कि चार लोग आएंगे, तो उनसे कहना एक बार 50 हजार दिए और फिर 10 हजार रुपए दिए। ऑडियो की बातचीत में समझ आ रहा है कि संतोष अग्रवाल से 70 हजार रूपए लिए गए, लेकिन वसूली गैंग के अन्य सदस्यों को 60 हजार रुपए बताने के लिए शिवम साहू कह रहा है। शिवम साहू ने वसूली गैंग के साथियों के साथ भी धोखाधड़ी कर डाली, जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। https://www.patrika.com/chhatarpur-news/video-dabang-lady-freed-tractor-full-of-sand-mining-team-and-police-kept-watching-18665134
इनका कहना है

शिकायत की विवेचना के बाद शिवम साहू पर अवैध वसूली का दूसरा केस दर्ज किया गया है। सभी के बयान और ऑडियो के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
सतीश सिंह, थाना प्रभारी, नौगांवPrivacy Policy

Home / Special / वसूली गैंग: पुंगा तलकर बेचने वाले से 70 हजार की अवैध वसूली पर एफआइआर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो