सीतापुर

अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, 100 अभियुक्त गिरफ्तार, हजारों लीटर शराब बरामद

अवैध शराब माफिया गांवों और नदियों के किनारे अपना कारोबार जमाकर धड़ल्ले से शराब बनाने का काम कर रहे हैं।

सीतापुरMar 23, 2021 / 08:04 am

नितिन श्रीवास्तव

अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, 100 अभियुक्त गिरफ्तार, हजारों लीटर शराब बरामद

सीतापुर. उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है और शराब माफिया पंचायत चुनाव में धड़ल्ले से अपना कारोबार जमाने में जुट गए हैं। अवैध शराब माफिया गांवों और नदियों के किनारे अपना कारोबार जमाकर धड़ल्ले से शराब बनाने का काम कर रहे हैं। सीतापुर में पुलिस ने जहरीली शराब से होने वाली मौतों को रोकने के लिए शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है। पुलिस ने इस अभियान में 100 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 9500 लीटर लहन और 3125 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
हजारों लीटर अवैध शराब बरामद

सीतापुर पुलिस कच्ची शराब माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए टीमों का गठन कर थानावार ताबड़तोड़ कार्यवाई में जुट गई है। पुलिस लगातार शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी करके उन्हें जड़ से खत्म करने में लगी हुयी है। इसी क्रम में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए 100 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 हजार 125 लीटर शराब और तकरीबन 9 हजार लीटर लहन भी बरामद की है।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि इस अभियान के दौरान 28 भट्टियां नष्ट कर 86 मुकदमे दर्ज किए है। एसपी का कहना है कि पंचायत चुनाव तक पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और शराब माफियाओं को जड़ से खत्म करने का काम पुलिस करेगी। पुलिस का कहना हैं कि इस कार्रवाई से जहरीली शराब से होने वाली मौतों को भी रोका जा सकता है।

Hindi News / Sitapur / अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, 100 अभियुक्त गिरफ्तार, हजारों लीटर शराब बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.