सवेरे कडकड़ाती सर्दी से बचने की जुगत में लोगों ने भारी भरकम ऊनी लबादों का सहारा लिया। शहर में चाय की थड़ियों पर लोगों ने अदरक की चाय की चुस्कियों के साथ अलाव तापने का भी आनंद लिया। रात्रि के समय रूम हीटर का उपयोग किया। सवेरे लोगों की दिनचर्या विलंब से आरंभ होने के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान भी देरी से खुले। शाम ढलते ही हवा चलने से दांत किटकिटा देने वाली ठंड से लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ा। गुरुशिखर, अचलगढ़, कुहारवाड़ा, ओरिया, सालगांव, देलवाड़ा सहित समूचे माउंट आबू में भीषण ठंड का असर रहने से लोगों ने भारी-भरकम ऊनी लबादों का सहारा लिया।