सिरोही

हल्दीघाटी की मिट्टी से बनाई महाराणा प्रताप की पेंटिंग को देखकर लक्ष्यराज सिंह हुए अभिभूत

– सरूपगंज के एक विद्यार्थी ने मिट्टी से बनाई मनमोहक कलाकृति को प्रताप जयंती पर की भेंट

सिरोहीJun 10, 2022 / 03:23 pm

Bharat kumar prajapat

सिरोही. हल्दीघाटी की मिट्टी से बनाई महाराणा प्रताप की पेंटिंग को देखकर युवराज लक्ष्यराज सिंह हुए अभिभूत।

सिरोही. उदयपुर में फार्मेसी कर रहे सरूपगंज के एक युवा विद्यार्थी प्रभातसिंह सोलंकी ने महाराणा प्रताप जयंती पर हल्दीघाटी की मिट्टी से महाराणा प्रताप की मनमोहक कलाकृति पेंटिंग बनाकर मेवाड़ के राजघराने से जुड़े लक्ष्यराज सिंह को भेंट की।
आर्टिस्टिक फिस्ट नाम से पहचाने जाने वाले सिरोही जिले के सरूपगंज निवासी प्रभातसिंह सोलंकी को बचपन से ही पेंटिंग और कलाकृतियां बनाने का शौक रहा है। प्रभात सोलंकी ने बताया कि महाराणा प्रताप की यह पेंटिंग पूर्णत: हल्दीघाटी की पावन मिट्टी से निर्मित है। इसे बनाने में चार दिन का समय लगा, जो महाराणा प्रताप जयंती पर बनकर तैयार हुई।
इस पेंटिंग की विशेषताएं हैं कि इसमें किसी तरह के रंग का उपयोग नहीं हुआ है। इसमें जहां बीच में महाराणा प्रताप की छवि बनी हुई है, वहीं नीचे हल्दीघाटी के युद्ध के कुछ प्रमुख दृश्य भी बने हुए हैं। जिनमें क्रमश: महाराणा प्रताप के युद्ध के लिए प्रस्थान करने, बहलोल खान को हेलमेट, कवच और घोड़े समेत तलवार के एक ही वार से काटने, चेतक के हाथी पर चढ़ने, महाराणा प्रताप को बचाने के लिए चेतक के 22 फीट के बरसाती नाले को पार करने और चेतक के महाराणा प्रताप की गोद में सिर रखकर स्वर्ग सिधारने के दृश्य शामिल हैं।
उदयपुर के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को यह पेंटिंग भेंट की गई, जिसकी उन्होंने बहुत सराहना की। कहा कि मात्र इस पेंटिंग को देख लेने से ही हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा का पराक्रम, उनका त्याग व बलिदान स्वत: याद आ जाता है। प्रभातसिंह सोलंकी के पिता अर्जुनसिंह सोलंकी रोहिड़ा के सरकारी स्कूल में अध्यापक है।

Hindi News / Sirohi / हल्दीघाटी की मिट्टी से बनाई महाराणा प्रताप की पेंटिंग को देखकर लक्ष्यराज सिंह हुए अभिभूत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.