जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि 30 नवबर को शहर के दुधिया तालाब में एक अज्ञात शव तैरता मिला था। शव की शिनाख्त रणजीत कुमार पुत्र गणेशचंद्र मारू कुहार उम्र 45 साल निवासी शाहजी की बाडी सिरोही के रूप में हुई। जिस पर मृतक की पत्नी नीलम कुमावत ने पुलिस थाना कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज कराया। इस गंभीर मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी कैलाशदान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने शहर, हाइवे व आसपास इलाके में सीसीटीवी फुटेज चैक कर व मुखबिरान व तकनीकी सहायता से ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया।
सुपारी देकर बनाई लूटने की योजना
एसपी बेनीवाल ने बताया कि तालाब में अज्ञात शव मिलने पर पुलिस टीम ने सिरोही से शिवगंज तक हाइवे, होटलों, पेट्रोल पंप व टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर, मुखबीरान व तकनीकी सहायता से जानकारी जुटाई और संदिग्धों को चिह्नित किया। इस पर पता चला कि मृतक रणजीत कुमार पुत्र गणेशचन्द्र मारू कुहार निवासी शाहजी की बाड़ी सिरोही की शिवगंज में रहने के दौरान उसके संपर्क में रहने वाले विजय कुमार उर्फ नोगिया से दोस्ती हुई। मृतक रणजीत का अच्छा मित्र होने से नाते अभियुक्त विजय कुमार उर्फ नोगिया को उसके पास व उसके खाते में अधिक राशि होने की संपूर्ण जानकारी होने से उसने अपने दोस्तों को सुपारी देकर उसके साथ लूटपाट करने की योजना बनाई। पुलिस ने अभियुक्तों के छुपने के संभावित ठिकानों शिवगंज, सुमेरपुर, मोरडु, खिवान्दी, तखतगढ़ आदि स्थानों पर दबिश देकर अभियुक्त विजय कुमार उर्फ नोगिया व पिंकी को दस्तयाब किया।
यह भी पढ़ें