bell-icon-header
सिरोही

Rajasthan Rain: राजस्थान के इस जिले में झमाझम बारिश, 8 बांध हो गए लबालब

राजस्थान के सिरोही जिले में कई जगह हुई झमाझम बारिश से कई नदी-नाले उफान पर है। जानें सिरोही जिले का हाल-

सिरोहीSep 11, 2024 / 03:18 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan Rain: राजस्थान के सिरोही जिले में कई जगह हुई झमाझम बारिश से कई नदी-नाले उफान पर है। तेज बारिश से जिले के 30 में से 8 बांध छलक उठे हैं और उनमें चादर चल रही है। अन्य बांधों में भी पानी की आवक बनी हुई है। पिछले चार-पांच दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से मंगलवार शाम तक जिले के सबसे बडे वेस्ट बनास बांध में 21.70 फीट पानी की आवक हुई।
पिण्डवाडा क्षेत्र के स्वरूप सागर बांध सहित जिले के 8 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। साथ ही जिले के शेष 22 बांधों में भी पानी की आवक बनी हुई हैं। पानी की आवक को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि अन्य बांधों में भी पानी का स्तर और बढ़ेगा। मौसम विभाग ने भी आगामी दो दिनों तक जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।
सिरोही शहर में सोमवार शाम को बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 20 मिनट हुई झमाझम बारिश के बाद रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा, जिससे ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो गया। सोमवार रात्रि में फिर से झमाझम बारिश शुरू हुई जो मंगलवार अल सुबह तक जारी रही। सड़कों पर पानी बहने लगा।
शहर के सरजावाव दरवाजे पर पानी वेग के साथ बहा, सरजावाव दरवाजे से जेल चौराहे तक सडक पर वेग से पानी चला। वहीं सदर बाजार में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। निलमणी चौक से लगाकर सरजावाव दरवाजे तक पानी पूरे वेग के साथ बहा। मंगलवार दोपहर तक रुक-रुककर बारिश होती रही।
यह भी पढ़ें

भारी बारिश के बीच बड़ी खबर, इस बार राजस्थान से कब विदाई लेगा मानसून, जान लीजिए

सड़क किनारे गिरी चट्टानें

सोमवार शाम व मंगलवार सुबह सिरोही क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश से शहर के निकट पहाड़ियों पर जगह-जगह छोटे-बडे कई झरने चलने शुरू हो गए। वहीं पहाडियों के सटकर गुजर रहे हाइवे पर बारिश के कारण चट्टानें गिर गई, हालांकि कोई अनहोनी घटना घटित नहीं हुई। बाद में चट्टानों को सड़क किनारे कर दिया गया।

Hindi News / Sirohi / Rajasthan Rain: राजस्थान के इस जिले में झमाझम बारिश, 8 बांध हो गए लबालब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.