वहीं पर्यटन नगरी माउंट आबू की वादियों में शीतलहर लोगों को बेहाल कर रहीहै। दांत किटकिटा देने वाली सर्दी से जनजीवन प्रभावित हुआ। मंगलवार को बारह दिन के बाद तापमापी पारा फिर से जमाव बिंदू पर लौट आया। सवेरे ठंड के तेवर तीखे रहने से लोगों को ऊनी लबादों का सहारा लेना पड़ा। लोगों ने सवेरे राजाईयों में दुबककर चाय की चुस्कियां लेते दिन चढऩे के बाद ही दिनचर्या आरंभ की। व्यापारिक प्रतिष्ठान देरी से खुलने पर दैनिक क्रियाकलाप प्रभावित रहे। शहर में सूरज उगने के बाद कोहरा छंट गया। रात को घरों के बाहर खड़े वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, पेड़-लतिकाओं, खुले ग्राउंड, बाग-बगीचों में खिले फूलों, घास पर सवेरे बर्फ की परत जमी देखी।
अधिकतम तापमान का पारा 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। दिन में अच्छी धूप निकलने पर लोग अपने घरों की छतों, चौराहों पर धूप सेंकने एकत्रित हो गए। शाम को फिर से सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया। जिससे लोग घरों व होटलों में दुबक गए। ठंड के चलते दूरदराज के ग्रामीण काश्तकारों को सब्जियां आदि शहर तक पहुंचाने में परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वहीं खेतों में खड़ी फसल पर पाला पडऩे से नुकसान उठाना पड़ रहा है। ठंड के तेवर तीखे रहने से सवेरे वाहनचालकों को वाहन स्टार्ट करने में भी जदोजहद करते दिखे।
यह भी पढ़ें
Rajasthan latest weather alert : फिर शुरू होने वाला है झमाझम बारिश का दौर, IMD का नया अलर्ट जारी, अभी 19 जिले बेहाल
यह रहा दिसम्बर महीने का न्यूनतम तापमानएक दिसम्बर को 3, 2 को 7, 3 को 7, 4 को 6, 5 को 2, 6 को (-1), 7 को 1.5, 8 को 0, 9 को 0, 10 को 1, 11 को 0, 12 को (-1), 13 को 0, 14 को 0, 15 को 1.5, 16 को 2, 17 (-1), 18 को (-1), 19 (-1), 20 -1, 21 को 2, 22 को 1, 23 को 1, 24 को 1, 25 को 1, 26 को 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।