रीशड्यूल रेल सेवाएं
● गाड़ी संख्या 11089, भगत की कोठी-पुणे रेलसेवा दिनांक 10 दिसम्बर को भगत की कोठी स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।● गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 12 दिसम्बर को श्रीगंगानगर स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
● गाड़ी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा दिनांक 10 दिसम्बर को लालगढ स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
● गाड़ी संख्या 22548, साबरमती-ग्वालियर रेलसेवा दिनांक 10 दिसम्बर को साबरमती स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेल सेवाएं
● गाड़ी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा जो दिनांक 13 दिसम्बर को लालगढ से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा जोधपुर-आबूरोड स्टेशनों के मध्य 1 घंटे रेगुलेट रहेगी।● गाड़ी संख्या 12462, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 13 दिसम्बर को साबरमती से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा मावल स्टेशन पर 39 मिनट रेगुलेट रहेगी।
● गाड़ी संख्या 22548, साबरमती-ग्वालियर रेलसेवा जो दिनांक 13 दिसम्बर को साबरमती से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा मावल स्टेशन पर 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।
आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)-
● गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 10 दिसम्बर व 13 दिसम्बर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा आबूरोड तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा आबूरोड-साबरमती के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।● गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 11 दिसम्बर व 14 दिसम्बर को साबरमती के स्थान पर आबूरोड से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा साबरमती-आबूरोड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।