राज्यपाल कलराज मिश्र अपनी पत्नी सत्यवती मिश्र के साथ आबूरोड के लिए सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस से जयपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुए। जयपुर आगमन के निर्धारित समय से करीब 3 घंटे देरी से चल रही ट्रेन से दोपहर 2.36 बजे रवाना होने के बाद ट्रेन आबूरोड स्टेशन पर रात्रि 8.41 बजे पहुंची। ट्रेन के साथ अटैच राज्यपाल के विशेष ओ.सी. को माल गोदाम में बनाए स्वागत स्थल तक लाया। जहां राज्यपाल का सम्भागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा, पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण शेर, जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, रेवदर-आबूरोड विधायक जगसीराम कोली व आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण ने स्वागत किया।
इस दौरान राज्यपाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए माउंट आबू प्रवास कार्यक्रम की जानकारी दी। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि वह गत दो वर्षों से माउंट आबू आ रहे हैं। आगामी 5 जून को चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद तेलंगाना का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिले में रह रहे तेलंगाना मूल के लोगों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी जाएगी। क्षेत्र के लोगों से भी मिलकर मुद्दों से रूबरू होंगे। इसके बाद राज्यपाल का काफिला सड़क मार्ग से माउंट आबू रवाना हो गया। जगह-जगह सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मी तैनात रहे।
तीसरी बार पहुंचे राज्यपाल, राजभवन से जुड़े कार्मिक भी रहेंगे मौजूद राज्यपाल कलराज मिश्र अपने कार्यकाल में तीसरी बार व ग्रीष्मकालीन प्रवास पर दूसरी बार माउंट आबू पहुंचे हैं। अंग्रेजों के समय से गर्मियों में राजभवन माउंट आबू शिफ्ट होने का सिलसिला चला आ रहा है। गत वर्ष 22 मई को राज्यपाल के माउंट आबू आने पर करीब 15 दिन माउंट आबू रुके थे। इस बार भी माउंट आबू में राज्यपाल के 15 जून तक रुकने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। राजभवन से जुड़े कई कार्मिक व अधिकारी भी माउंट आबू राजभवन पहुंच चुके हैं।