सिरोही

सिरोही में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष व उनके पति पर जानलेवा हमले का प्रयास, कार हुई क्षतिग्रस्त

Sirohi News: दम्पति ने इस मामले में जान से मारने की नियत से रेकी कर सुनियोजित तरीके से उनकी कार पर कैंपर गाड़ी चढ़ाने व जानबूझ कर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए कालन्द्री थाने में रिपोर्ट दी है।

सिरोहीNov 28, 2024 / 10:41 am

Alfiya Khan

सिरोही। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष व ग्राम सेवा सहकारी समिति कालन्द्री की वर्तमान अध्यक्ष हेमलता शर्मा एवं उनके पति दिलीप शर्मा की कार के मंगलवार शाम को टक्कर मारकर जानलेवा हमले का प्रयास करने का मामला सामने आया है। शर्मा दम्पति ने इस मामले में जान से मारने की नियत से रेकी कर सुनियोजित तरीके से उनकी कार पर कैंपर गाड़ी चढ़ाने व जानबूझ कर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए कालन्द्री थाने में रिपोर्ट दी है।
हालांकि हेमलता शर्मा घटना से थोड़ी देर पहले ही अन्य कार से घर निकल गई थी और उनकी कार में केवल पति दिलीप शर्मा सवार थे। घटना में उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई है। दिलीप शर्मा ने बताया कि मंगलवार को दोनों पति-पत्नी कार से भादरिया कॉलोनी स्थित अपने निर्माणाधीन मकान पर गए थे। जहां से पत्नी तो किसी अन्य कार से पहले ही घर चली गई और दिलीप शर्मा कुछ समय बाद मिस्त्री के साथ कार से घर के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ें

मांस सप्लाई करने वाले युवक की लोगों ने जमकर की पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने आरोप लगाया कि इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात व्यक्तियों ने सफेद रंग की कैंपर गाड़ी से उनकी कार का पीछा कर उन दोनों को जान से मारने की नियत से कार के जोरदार टक्कर मारी। शर्मा ने बताया कि एक बार निशाना चूकने पर कैम्पर गाड़ी को तेजगति से रिवर्स लेकर फिर से टक्कर मारी। इस पर दिलीप शर्मा ने कार को घुमाकर वहां से रवाना हो अपनी जान बचाई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद कैंपर सवार लोग भी बावली रोड होते हुए जालोर की तरफ भाग गए।
यह भी पढ़ें

SOG का बड़ा एक्शन, 8वीं पास युवक, फर्जी डिग्री से बने PTI; 3 पीटीआइ व एक लेक्चरर गिरफ्तार

Hindi News / Sirohi / सिरोही में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष व उनके पति पर जानलेवा हमले का प्रयास, कार हुई क्षतिग्रस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.