सिरोही

राजस्थान में सर्दी से एक व्यक्ति की मौत की आशंका, बस स्टेण्ड के प्रतीक्षालय कक्ष में मिला शव

परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले अहमदाबाद जाने की कहकर वह घर से निकला था और 15-20 दिनों से घर वालों को कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

सिरोहीDec 09, 2024 / 01:34 pm

Akshita Deora

सिरोही के रेवदर उपखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पर बने यात्री प्रतीक्षालय में अल सुबह संदिग्ध अवस्था में प्रौढ़ का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर यहां काफी संख्या में लोग लोगों की भीड़ जमा हो गई। रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे और अधेड़ व्यक्ति के पहचान का प्रयास किया। सूचना पर सीआई सहदेव चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर रेवदर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किए। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गणेशराम भील निवासी लालपुरा (वडवज) के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले अहमदाबाद जाने की कहकर वह घर से निकला था और 15-20 दिनों से घर वालों को कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
यह भी पढ़ें

बारिश से बढ़ेगी ठंड, जमाव बिंदु पर पहुंचेगा पारा, 5 जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी, जानें 10-11-12 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम ?

सर्दी से मौत की आशंका

कस्बे के लोगों ने बताया कि सुबह क़रीब साढ़े 6 बजे यात्री प्रतीक्षालय के पास होकर गुजरे तो उक्त प्रौढ़ यात्री प्रतीक्षालय परिसर में ही बैठा देखा था। करीब एक घंटे के बाद ही उसका शव मिला। ऐसे में सर्दी की वजह से उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है।

Hindi News / Sirohi / राजस्थान में सर्दी से एक व्यक्ति की मौत की आशंका, बस स्टेण्ड के प्रतीक्षालय कक्ष में मिला शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.