बदमाशों की योजना खदान के अंदर की मशीनों से डीजल व खड़े ट्रकों से बैट्री सहित अन्य कबाड़ चोरी करने की है। थाना प्रभारी ने दो अलग-अलग टीम बनाकर मौके लिए रवाना किया। पुलिस ने स्थानीय एनसीएल की सुरक्षा टीम की मदद से घेराबंदी कर 05 कबाडिय़ों को गिरफ्तार कर लिया। घेराबंदी कर धरपकड़ के दौरान कुछ कबाड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गए।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हुए आरोपियों में धनमेंदर खैरवार पिता बाबूलाल खैरवार उम्र 22 वर्ष निवासी सिलफोरी के अलावा रामबहादुर पिता रामभजन खैरवार उम्र 20 वर्ष, संजय खैरवार पिता देवनारायण खैरवार उम्र 20 वर्ष, राजकुमार खैरवार पिता राममिलन खैरवार उम्र 21 वर्ष व धर्मपाल खैरवार पिता रामकमल खैरवार उम्र 20 वर्ष सभी निवासी अजगुढ़ शामिल हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से कई ऐसे सामान बरामद किया गया, जो चोरी के लिए प्रयोग किया जाना था।