scriptWeather Update: शेखावाटी में ठंड होगी प्रचंड, राजस्थान के इन जिलों में IMD ने जारी किया ‘कोल्ड वेव’ अलर्ट | Winter Weather Update Shekhawati IMD issues cold wave alert these districts of Rajasthan | Patrika News
सीकर

Weather Update: शेखावाटी में ठंड होगी प्रचंड, राजस्थान के इन जिलों में IMD ने जारी किया ‘कोल्ड वेव’ अलर्ट

Rajasthan Coldwave Alert: इस दौरान तापमान में भी दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।

सीकरDec 09, 2024 / 11:52 am

Alfiya Khan

cold wave

FILE PHOTO

सीकर। शेखावाटी में सर्दी का सितम बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार अंचल के सीकर, चूरू व झुंझुनूं तीनों जिलों में मंगलवार से शीतलहर का दौर शुरू होगा। जो आगामी तीन दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान अंचल के तापमान में भी दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। मामले में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने तीनों जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अंचल में अचानक सर्दी बढ़ने की संभावना है।

बरसात से बढ़ेगी सर्दी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से पंजाब व हरियाणा में दो दिन बारिश की संभावना है। इसका असर प्रदेश में भी दिखेगा। मंगलवार से प्रदेश के सीकर, चुरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ व गंगानगर में सर्द उत्तरी हवाएं चलेगी। शीत लहर का ये दौर 12 दिसंबर तक जारी रहेगा।

जमाव बिंदू तक पहुंच सकता है पारा

कृषि अनुसंधान केंद्र के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान में ढाई डिग्री की बढ़त हुई। दो डिग्री से उछलकर यहां न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पारे में आगामी दो दिनों में फिर गिरावट आएगी। जो दो से चार डिग्री तक हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि फतेहपुर में पारा जीरो डिग्री के आसपास भी पहुंच सकता है।

Hindi News / Sikar / Weather Update: शेखावाटी में ठंड होगी प्रचंड, राजस्थान के इन जिलों में IMD ने जारी किया ‘कोल्ड वेव’ अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो