बरसात से बढ़ेगी सर्दी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से पंजाब व हरियाणा में दो दिन बारिश की संभावना है। इसका असर प्रदेश में भी दिखेगा। मंगलवार से प्रदेश के सीकर, चुरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ व गंगानगर में सर्द उत्तरी हवाएं चलेगी। शीत लहर का ये दौर 12 दिसंबर तक जारी रहेगा।
जमाव बिंदू तक पहुंच सकता है पारा
कृषि अनुसंधान केंद्र के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान में ढाई डिग्री की बढ़त हुई। दो डिग्री से उछलकर यहां न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पारे में आगामी दो दिनों में फिर गिरावट आएगी। जो दो से चार डिग्री तक हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि फतेहपुर में पारा जीरो डिग्री के आसपास भी पहुंच सकता है।