bell-icon-header
सीकर

बिजली चोरी पकड़ने गई विजलेंस टीप पर धारदार हथियार से हमला, एक की हालत गंभीर

राजस्थान सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड के बैरास गांव में तडक़े विद्युत चोरी पकडऩे गयी निगम की विजिलेंस टीम पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में टीम का सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस को दी रिपोर्ट में विद्युत निगम की विजिलेंस शाखा में […]

सीकरSep 23, 2024 / 11:22 am

Sachin


राजस्थान सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड के बैरास गांव में तडक़े विद्युत चोरी पकडऩे गयी निगम की विजिलेंस टीम पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में टीम का सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस को दी रिपोर्ट में विद्युत निगम की विजिलेंस शाखा में सहायक अभियंता मुकेश कुमार टेलर ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ रविवार अल सुबह लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में सतर्कता जांच के लिए गये थे। इस दौरान क्षेत्र के बैरास गांव से दिसनाऊ जाने वाले मार्ग पर ताराचंद पुत्र सांवरमल के घरेलू परिसर की जांच के दौरान परिसर में विद्युत चोरी पायी गयी। विजिलेंस टीम के सदस्य विद्युत चोरी के साक्ष्य ले रहे थे, इसी दौरान ताराचंद, उसका पुत्र सुनील तथा पत्नी सुमन आये व टीम के साथ गाली-गलौच व मारपीट करने लगे। विजिलेंस टीम में शामिल सुरक्षा गार्ड महावीर प्रसाद ने आरोपियों को समझाने का प्रयास किया तो सुनील घर के अंदर से धारदार हथियार लेकर आ गया तथा सुरक्षा गार्ड महावीर प्रसाद के सिर पर वार कर दिया। टीम के अन्य सदस्य उसे छुड़ाने आये तो आरोपी सुनील ने हथियार लहराते हुए सबको जान से मारने की धमकी दी। इस पर टीम के सदस्यों ने घायल गार्ड के ईलाज के लिए 108 एंबुलैंस को फोन किया तथा खुद बलारां थाने पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। बाद में पुलिस जाप्ते के साथ विजिलेंस टीम ने मौके पर जाकर घायल सुरक्षा गार्ड को लक्ष्मणगढ़ के राजकीय जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे सीकर तथा बाद में जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। घायल सुरक्षा गार्ड अभी भी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sikar / बिजली चोरी पकड़ने गई विजलेंस टीप पर धारदार हथियार से हमला, एक की हालत गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.