सीकर

तीन शिक्षकों को कार्यमुक्त नही करने के अधिकरण ने दिए आदेश

सिरोही, गुहाला एवं भूदोली के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के तीन शिक्षकों से जुड़ा मामला

सीकरJan 07, 2024 / 12:36 pm

Ajay

CBN Video: Team from 3 districts caught 3 kg heroin from truck

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल भूदोली, गुहाला एवं सिरोही में कार्यरत तीन शिक्षक अशोक कुमार सैनी, विजेंद्र चतुर्वेदी एवं पूजा यादव की अपील पर राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण (रेट) जयपुर ने सुनवाई करते हुए कार्यमुक्त नही करने के आदेश दिए है। इस मामले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के शासन सचिव, निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी सीकर , नीमकाथाना सहित दो अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। शिक्षक अशोक कुमार यादव, विजेंद्र चतुर्वेदी एवं पूजा यादव के अधिवक्ता संदीप कलवानिया ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल द्वितीय विषय गणित-विज्ञान एवं अंग्रेजी के पद पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय इंग्लिश मीडियम में कार्यरत है। विभाग की ओर से पिछले साल कराई चयन प्रक्रिया से दोनों का वॉक इन इंटरव्यू से चयन हुआ था लेकिन चुरू के जिला शिक्षा अधिकारी ने 8 दिसंबर को आदेश जारी कर इनके स्कूल में संविदा भर्ती के तहत सहायक अध्यापक पदस्थापित कर दिए। इस कारण विभाग इन्हें अधिशेष मानकर कार्यव्यवस्था के आधार पर दूसरे स्कूलों में लगा रहा है। इस पर अधिकरण की बेंच ने तीनों शिक्षको को कार्यमुक्त नही किए जाने के अंतरिम आदेश दिए है।

Hindi News / Sikar / तीन शिक्षकों को कार्यमुक्त नही करने के अधिकरण ने दिए आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.