Weather Forecast: राजस्थान में अगले 48 घंटों में बढ़ेगी कोल्ड-वेव, IMD ने इन 10 जिलों में दे दिया Alert
तीन दिन से कड़ाके की सर्दी
शेखावाटी अंचल में लगातार तीन से कड़ाके की सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह बदल गई। दिन और रात के तापमान कमी और सामान्य से कम तापमान होने के कारण लोग दिनभर सर्दी से बचने की जुगत में लगे रहे। गलनभरी सर्दी का असर बाजारों में नजर आने लगा। दिन में देरी से दुकानें खुलने लगी और जल्दी बंद होने लगी। वहीं चाय और गर्म दूध की थड़ियों पर देर रात तक भीड़ नजर आने लगी। वहीं ग्रामीण अंचल में दिनभर अलाव तापने के बाद सर्दी का असर कम नहीं हो रहा है।टूटी दुकान में मिला शव, शिनाख्त नहीं
श्रीमाधोपुर शहर की पंचायत समिति की टूटी हुई दुकान में गुरुवार सुबह एक बुजुर्ग बेहोश मिला। समाज सेवी राजू बागवान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को श्रीमाधोपुर सीएचसी लेकर आई जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। श्रीमाधोपुर सीएचसी में मोर्चरी नहीं होने से मृतक की शिनाख्त के लिए शव को रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। बुजुर्ग की उम्र करीब 55 साल है। बुजुर्ग ने काली पेंट और जैकेट पहनी हुई है। बुजुर्ग रात को पंचायत समिति की टूटी हुई दुकान में सो रहा था। अत्यधिक ठंड की वजह से उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।