इधर, तृतीय श्रेणी शिक्षकों की ओर से लगातार तबादले की मांग की जा रही है। वहीं पिछले दिनों विधानसभा में शिक्षामंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) ने कहा था कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले गाइडलाइन बनने के बाद ही किए जाएंगे। ऐसे में एक लाख से अधिक शिक्षकों को शिक्षा विभाग की गाइडलाइन का इंतजार है।
यह भी पढ़ें
रविंद्र सिंह भाटी ने PM मोदी के मंत्री को क्यों लिखा पत्र? 59 वर्ष पुरानी घटना का किया जिक्र
शारीरिक शिक्षक को लगाया रिसोर्स पर्सन
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारापार बाड़मेर के एक शारीरिक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति के आदेश शिक्षा निदेशालय से 22 अगस्त को जारी हुए। इसमें शिक्षक मोहित चौधरी का पदस्थापन अलवर में विशेष शिक्षा के रिसोर्स पर्सन पद पर किया गया। इस मामले में विशेष शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि विशेष शिक्षा के पदों पर भारतीय पुनर्वास परिषद की गाइडलाइन के अनुसार विशेष शिक्षकों को ही नियुक्त किया जा सकता है।इन राज्यों के आदेश सबसे ज्यादा चर्चा में
शिक्षा विभाग के दो आदेश सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। एक शिक्षिका को हरियाणा भेजने के लिए एनओसी से लेकर अन्य प्रक्रिया के दस्तावेज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वहीं एक शिक्षिका को महाराष्ट्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजने की शिक्षा विभाग में जमकर चर्चा है। यह भी पढ़ें
उपचुनाव में कांग्रेस करेगी गठबंधन! इन दो सीटों के लिए आलाकमान ने दिया ये संकेत
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भी हुए डेपुटेशन
शिक्षा विभाग की ओर से कई तृतीय श्रेणी शिक्षकों के एक-जिले से दूसरे जिलों में भी डेपुटेशन कर दिए गए। पिछले दिनों जालोर जिले की एक शिक्षका की प्रतिनियुक्ति चौमूं में कर दी गई। वहीं कई शिक्षकों को बूंदी सहित कई जिलों में लगाया गया है। यह भी पढ़ें