bell-icon-header
सीकर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फिर से राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- ‘राष्ट्रहित को नुकसान पहुंचाने वाला हितैषी नहीं’

Gadeep Dhankhar News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शेखावाटी विवि के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है कि राष्ट्रहित को राजनीतिक स्वार्थ से कम आंका जाए।

सीकरSep 26, 2024 / 11:52 am

Nirmal Pareek

Gadeep Dhankhar News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस पर फिर निशाना साधा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर शेखावाटी विवि में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है कि राष्ट्रहित को निजी व राजनीतिक स्वार्थ से कम आंका जाए। जो ऐसा करते हैं वह गलतफहमी में है। राष्ट्रहित को नुकसान पहुंचाने वाला हितैषी नहीं है।

आपातकाल को लेकर दिया ये बयान

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहा कि आज की पीढ़ी को बड़ी मुश्किल से मिली देश की आजादी के महत्व को समझते हुए आपातकाल के काल खंड को कभी नहीं भूलना चाहिए। जिसमें एक व्यक्ति ने इच्छापूर्ति व पद के लिए लाखों लोगों के अधिकारों को कूड़ेदान में फेंक दिया था। 26 नवंबर को संविधान दिवस व 25 जून को संविधान हत्या दिवस उसी की याद दिलाने के लिए है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड की रिपोर्ट का हवाला देकर देश में सरकारी नौकरी के अलावा भी रोजगार के बहुत से अवसर होने की बात कही।
यह भी पढ़ें

Phone Tapping Case: ‘पायलट के साथ मानेसर गए MLAs के कॉल सुनते थे गहलोत’, लोकेश शर्मा का बड़ा खुलासा

वर्तमान में देश में उन्होंने पंडित दीनदयाल की अंत्योदय योजना के अनुसार काम करते हुए विकसित राष्ट्र की तरफ ले जाने वाली सरकार भी बताया। कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाउ वागडे ने अपने अनुभव साझा करते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय को आचारशील, विचारशील, सुशील, धर्मशील व चिंतनशील व्यक्तित्व बताया। इससे पहले विवि परिसर में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण व पार्क का लोकार्पण किया गया।

स्मारक स्थल का होगा विकास- गजेन्द्र सिंह

उधर, कालवाड़ (जयपुर) में धानक्या स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्थल पर दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि उपाध्याय एकात्म मानववाद के प्रणेता थे, इसलिए सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय स्मारक स्थल के विकास की भी बात कही। उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्रालय की ओर से स्मारक स्थल का विकास कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें

ERCP को लेकर CM भजनलाल ने सुलझाया 20 साल पुराना विवाद, अब दिल्ली में बनेगी संयुक्त DPR

Hindi News / Sikar / उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फिर से राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- ‘राष्ट्रहित को नुकसान पहुंचाने वाला हितैषी नहीं’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.