bell-icon-header
सीकर

सरकार ने किया था मंदिरों की भूमी बचाने का दावा, यहां खुलेआम बिक रही जमीन

Rajasthan News: मंदिर मूर्ति की जमीन को बचाने के लिए सरकार की ओर से लगातार दावे किए जा रहे हैं। इसके बाद भी सीकर संभाग मुख्यालय पर मंदिर मूर्ति की जमीनों का बेचान का खेल नहीं थम रहा है।

सीकरSep 24, 2024 / 03:16 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan News: सीकर में मंदिर मूर्ति की जमीन को बचाने के लिए सरकार की ओर से लगातार दावे किए जा रहे हैं। इसके बाद संभाग मुख्यालय पर मंदिर मूर्ति की जमीनों का बेचान का खेल नहीं थम रहा है। पुरोहितजी की ढाणी के बालाजी मंदिर की जमीन बेचान के मामले में लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। संघर्ष समिति सदस्यों का दावा है कि पिछले कुछ सालों में मंदिर मूर्ति की 38 बीघा से अधिक जमीन का नोटरी पर बेचान भी हो चुका है।
इलाके के लोगों ने जल्द प्रशासन के कार्रवाई नहीं करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पीड़ा बताने की बात कही है। समिति का दावा है कि पटवारी ने अपनी रिपोर्ट में साफ लिखा कि राजस्व रेकॉर्ड में यह जमीन मंदिर मूर्ति के नाम से दर्ज है। नियमानुसार इस जमीन का बेचान नहीं हो सकता है। रिपोर्ट में पटवारी ने यह भी बताया कि पुरोहित जी की ढाणी से झुंझुनूं बाईपास की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित मंदिर मूर्ति की जमीन पर कुछ निर्माण भी हो चुका है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan New Districts: ये 5 नए जिले हो सकते हैं रद्द, IPS ट्रांसफर लिस्ट के बाद मिले बड़े संकेत

पांच से आठ हजार रुपए वर्ग गज में सौदा

मंदिर मूर्ति की जमीन बेचान के मामले की पड़ताल में सामने आया कि इस जमीन की रजिस्ट्री नहीं होेन की वजह से कई लोगों ने नोटरी पर जमीन नाम करा ली। इसके बाद पांच से आठ हजार रुपए वर्ग गज में जमीन बेची जा रही है। जमीन पर कब्जा मिलने के बाद कई लोगों ने यहां पक्के मकान भी बना लिए है।

नगर परिषद की भी मिलीभगत

मामले में नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों की भी मिलीभगत सामने आ रही है। शहर के कई क्षेत्र लंबे अर्से से सीवरेज योजना का इंतजार कर रहे है, लेकिन यहां नगर परिषद ने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए सीवरेज योजना भी स्वीकृत कर दी। नगर परिषद की स्वीकृति पर लगातार सवाल उठ रहे है।

फर्जी नामान्तरण के मामले में कार्रवाई की मांग

फतेहपुर-शेखावाटी इलाके में छह साल पहले हुए फर्जी नामान्तरण के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व संभागीय आयुक्त को शिकायत भेजी है। इसमें वार्ड 43 निवासी भंवरलाल खटीक ने बताया कि 31 जुलाई 2018 को राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत से लगभग 22 बीघा जमीन का फर्जी नामान्तरण खोल दिया गया। इस मामले में एक पटवारी को दोषी मानते हुए चार्जशीट दी गई। आरोप है कि तत्कालीन तहसीलदार सहित अन्य के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें

राजकुमार रोत का ‘हिंदू मंदिर’ जाने पर क्यों हो रहा है विरोध? सांसद बोले- माहौल खराब करने की कोशिश

Hindi News / Sikar / सरकार ने किया था मंदिरों की भूमी बचाने का दावा, यहां खुलेआम बिक रही जमीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.