bell-icon-header
सीकर

राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: सीकर में 70 राजनीतिक दल मैदान में उतरे, सिर्फ 11 को मिली सफलता, जानिए नाम

दमखम व दावों के साथ चुनावी मैदान में खम ठोकने वाले ज्यादातर राजनीतिक दल हकीकत में हवाबाज साबित हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजों का रेकॉर्ड इसकी बानगी पेश कर रहे हैं।

सीकरDec 12, 2023 / 11:01 am

Nupur Sharma

Rajasthan Assembly Election Result 2023: दमखम व दावों के साथ चुनावी मैदान में खम ठोकने वाले ज्यादातर राजनीतिक दल हकीकत में हवाबाज साबित हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजों का रेकॉर्ड इसकी बानगी पेश कर रहे हैं। इनके अनुसार अब तक के 16 विधानसभा चुनाव में सीकर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से कुल 70 राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इनमें से 59 दलों को हार का सामना करना पड़ा है। केवल 11 राजनीतिक दल ही जीत का स्वाद चख चुके हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान चुनाव परिणाम 2023: गहलोत सरकार ने पांच नए जिले बनाए, सभी सीट पर कांग्रेस हारी

1962 तक चार दलों में मुकाबला
चुनाव में 1962 तक दलों की संख्या चार ही रही। 1952 के चुनाव में कांग्रेस, कृषक लोक पार्टी, रामराज्य परिषद व भारतीय जनसंघ और 1957 में कांग्रेस, राम राज्य परिषद, भारतीय जनसंघ व सीपीआई चुनावी मैदान में उतरे। इसी तरह 1962 में कांग्रेस, स्वतंत्र पार्टी, सीपीआई तथा जनसंघ चुनावी मैदान में उतरे। इसके बाद चुनाव में दलों की संख्या बढ़ना शुरू हो गई।

इन 70 दलों ने लड़ा चुनाव
जिले में अब तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस, भाजपा, स्वतंत्र पार्टी, भारतीय जनसंघ, पीएसपी, सीपीआई, सीपीएम, एनसीओ, जनता पार्टी, वीएचपी, जनता पार्टी (जेपी), जनता पार्टी (एसआर), जनता पार्टी (एससी), कांग्रेस (आई) कांग्रेस (ऑर्गेनाइजेशन), एलकेडी, जेडी, डीडीपी, आईपी, बसपा, एसएचएस, आईईएस (एससीएस), एचएमएस, एसपी, आरजेडी, एसएचएस, आरजेवीपी, एआईआरजेपी, आरएलडी, आरएसएनएम, आईएनएलडी, एनसीपी, एलजेएएसपी, आरपीडी, जेडी (एस), एनपीईपी, वीआईपी, आईपीजीपी, जेजीपी, बीवाईएस, बीएएसडी, एएएपी, डीएसपीवीएडी, बीएमयूपी, डीकेडी, एमएकेआरएपी, एपीओआई, आरएलटीपी, बीएलओकेएसपी, आईपीजीपी, बीवीएचपी,एआरजेपी, स्वराज, बीएचपी, एसएचएस, बीवाईपीपी, आप, यूपीआई, आरएलपी, पीपीआई, बीवाईजेईपी, बीएमपी, बीएपी, राजस्थान विकास पार्टी, एआईएमआईएम, जेजेपी, अभिनव राजस्थान पार्टी, जनता कांग्रेस, लोजपा (राम विलास), सोशल डेमोक्रेसी पार्टी ऑफ इंडिया भाग्य आजमा चुकी हैं।

अब तक ये दल ही जीत पाए विधानसभा चुनाव: कांग्रेस, भाजपा, कृषकार लोक पार्टी, राम राज्य परिषद, भारतीय जनसंघ, स्वतंत्र पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस (ओ), जनता पार्टी, माकपा, लोकदल, जनता दल.

कांग्रेस ने दिए सबसे ज्यादा 63 विधायक
सीकर जिले में 16 विधानसभा चुनाव तक 11 राजनीतिक दल चुनाव जीत चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 63 विधायक कांग्रेस ने दिए हैं। भाजपा 19, निर्दलीय 9, भारतीय जनसंघ व माकपा छह-छह, स्वतंत्र पार्टी, जनता पार्टी व कांग्रेस (आई) चार-चार, जनता दल तीन, रामराज्य परिषद व कृषकार लोक पार्टी दो-दो तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस (ऑर्गेनाइजेशन) व लोकदल ने एक-एक बार चुनाव जीता है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan New CM : ‘हो गया तय, ऐसे मिलेगा राजस्थान का नया सीएम, देखें वीडियो

2018 के चुनाव में सबसे ज्यादा दल
सीकर जिले में सबसे ज्यादा 22 राजनीतिक दलों ने 2018 के विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाया था। जबकि इस साल के 18 दल चुनावी मैदान में उतरे। सबसे कम चार दल शुरुआती तीन चुनाव में ही उतरे।

Hindi News / Sikar / राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: सीकर में 70 राजनीतिक दल मैदान में उतरे, सिर्फ 11 को मिली सफलता, जानिए नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.