bell-icon-header
सीकर

Rajasthan Election 2023 : चुनाव में जीत का मिशन, प्रचार के लिए अब अपना रहे ये लेटेस्ट तरीका

राजस्थान के चुनावी रण में इस बार लाइट..कैमरा और एक्शन भी दिखेगा। भाजपा की दूसरी और कांग्रेस की पहली सूची आने के बाद चुनाव में का बा से लेकर राजस्थानी गीतों की गूंज रहेगी।

सीकरOct 21, 2023 / 09:30 am

Nupur Sharma

सीकर। Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान के चुनावी रण में इस बार लाइट..कैमरा और एक्शन भी दिखेगा। भाजपा की दूसरी और कांग्रेस की पहली सूची आने के बाद चुनाव में का बा से लेकर राजस्थानी गीतों की गूंज रहेगी। सोशल मीडिया के जरिए चुनावी मैदान में इस बार प्रत्याशियों की ओर से कॉमेडी कलाकारों के साथ रील्स का भी सहारा लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Assembly Election 2023: मेवाड़ ने दिए सबसे ज्यादा और कम कार्यकाल के मुख्यमंत्री

कई कलाकारों के पास आगामी एक महीने की बुङ्क्षकग हो चुकी है। चुनावी समर के बीच धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन कराने के लिए इवेंट कंपनियों से भी कुछ दावेदारों ने प्री बुङ्क्षकग करवा ली है। सोशल मीडिया के जरिए होने वाले प्रचार को देखते हुए इस बार चुनाव आयोग ने भी कटेंट पर निगरानी रखने के लिए टीमों को लगाया है। प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा क्रेज स्थानीय भाषा में गाना तैयार करवाने में है।

फैक्ट फाइल
-70 से ज्यादा कलाकार सक्रिय
-150 प्रत्याशियों के प्री-ऑर्डर
-30 हजार से 1.50 लाख रुपए में तैयार हो रहे गाने

राजस्थान में भी रहेगी ‘का बा’ की गूंज: यूपी चुनाव के समय का बा सहित अन्य गीतों के जरिए पहचान बनाने वाली नेहा राठौड़ ने पिछले दिनों एक साक्षात्कार में कहा कि एमपी में का बा हो गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के चुनाव में भी जरूर का बा की गूंज रहेगी।

कई प्रत्याशी कर रहे संपर्क
-कलाकारों ने बताया कि कई प्रत्याशियों की ओर से चुनाव प्रचार में रील्स बनाने को लेकर संपर्क किया जा रहा है। हालांकि कई कलाकारों ने चुनावी समर में -काम नहीं करने का मन बनाया है।
-तीन इवेंट कंपनियों के जरिए 70 से ज्यादा कार्यक्रम
-दिल्ली, जयपुर व आगरा की प्रमुख इवेंट कंपनियों की ओर से प्रदेश में 30 अक्टूबर से लेकर 20 नवंबर तक 70 से ज्यादा कार्यक्रम करवाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें

झोटवाड़ा विधानसभा सीट: भाजपा 2-1 से आगे, कांग्रेस को रिपीट की आस

सॉन्ग बनाने के लिए कलाकारों को ऑफर: जानकारी के अनुसार प्रत्याशियों की ओर से स्थानीय भाषा में लोक कलाकारों से सॉन्ग तैयार कराने के लिए भी ऑफर दिए जा रहे हैं। प्रदेश के 150 से ज्यादा नेताओं की ओर से 15 कलाकारों के जरिए स्थानीय व हिन्दी भाषा में सॉन्ग तैयार करवाए हैं। इन सॉन्ग के जरिए मतदाताओं को लुभाने की पूरी तैयारी है।


मतदाता जागरुकता की जगा रहे अलख: कलाकारों की ओर से मतदाता जागरुकता के लिए गीत बनाए जा रहे हैं। कई कलाकारों ने निर्वाचन आयोग के लिए भी सॉन्ग तैयार किए हैं। कलाकारों का भी यही मकसद है कि मतदाता पूरी भागीदारी निभाए, जिससे अच्छी सरकार चुनकर आए।- नंदिनी त्यागी, सीकर

बदले दौर में प्रचार भी हाईटेक: बदले चुनावी दौर में प्रचार भी हाईटेक हो गया है। पिछले चुनाव के मुकाबले में इस चुनाव में कलाकारों की डिमांड बढ़ी है। प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा क्रेज देशभक्ति व राजस्थान गीतों के साथ खुद के सॉन्ग का है। कई कलाकारों के पास आगामी एक महीने तक की जमकर बुङ्क्षकग है।- अभिषेक मिश्रा, ङ्क्षसगर व कम्पोजर, सीकर

Hindi News / Sikar / Rajasthan Election 2023 : चुनाव में जीत का मिशन, प्रचार के लिए अब अपना रहे ये लेटेस्ट तरीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.