शास्त्री स्कूल व खनीपुरा चैंपियन
श्रीमाधोपुर. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खनीपुरा में हो रही 66 वीं जिला स्तरीय विद्यालयी मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में शुक्रवार को ( 14 वर्ष बालक-बालिका) में रोचक मुकाबले हुए। बालिका वर्ग में सबसे अधिक अंक लेकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खनीपुरा विजेता रहा व शास्त्री सीनियर स्कूल श्रीमाधोपुर उपविजेता रही। बालक वर्ग में शास्त्री स्कूल श्रीमाधोपुर विजेता व मेजबान खनीपुरा उपविजेता रही। प्रतियोगिता में खनीपुरा के ललित यादव , चेतन सैनी, पलक मुंडोतिया, काजल मिठारवाल , कोमल चौधरी व शास्त्री स्कूल श्रीमाधोपुर के लक्की बिजारणिया , पियूष सैनी, मनोज कुमार बिजारणिया, रितिशा रायपुरिया, खुशी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियदर्शना चौधरी राजस्थान स्कूल, रणजीत सिंह मिठारवाल केआर पब्लिक स्कूल श्रीमाधोपुर, अमित सेन, अनीश चौधरी प्रिंस स्कूल सीकर, खुशबू सैनी बालिका श्रीमाधोपुर, सावित्री पूनिया महात्मा गांधी इंटरनेशनल श्रीमाधोपुर ने अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाध्यापक रामावतार महर्षि, पर्यवेक्षक इंदुबाला मीणा, निर्णायक महेश चौधरी दांतारामगढ़, महेंद्रसिंह रूंडला रतनपुरा, कमला लांबा व गोकुल जांगिड़ आदि मौजूद थे।
प्राथमिक स्तर खेल प्रतियोगिताएं शुरू
पलसाना. शहीद सीताराम कुमावत एवं सेठ कन्हैयालाल तांबी राउमावि में शुक्रवार से प्राथमिक स्तर की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुई। प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता भींवाराम बाजिया थे। अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि पूर्व उप जिला शिक्षा अधिकारी मदनलाल मीणा व पूर्व सहायक जिला कमिश्नर स्काउट बनवारी लाल कुमावत थे। शारीरिक शिक्षक कमल किशोर मीणा ने बताया कि कबड्डी, खो-खो, दौड़, लंबीकूद व जिमनास्टिक स्पर्धा में पलसाना ब्लाक के सभी सात संगमों से करीब 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। संयोजक मदनलाल यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे।
कल्याणपुरा में ग्रामीण लीग में दौड़े युवा
थोई. कल्याणपुरा गांव में युवा ग्रामीण लीग का ग्राम पंचायत स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ गीतांजलि अस्पताल अजीगतढ़ के निदेशक डॉ. मंगल यादव ने किया। कोच अनुराग मंगावा ने बताया कि 1600 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता हुई। इसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र पारीक, कर्मजीत खैरवा, देवीलाल सांई, रामेश्वर लाइनमैन, रामसिंह सांई, रूड़मल योगी, नरेंद्र योगी, दिनेश चौधरी, मनीष योगी, महेश सांई, उमेश वर्मा सहित काफी लोग मौजूद थे।
सीकर की बास्केटबॉल टीम बाड़मेर रवाना
लक्ष्मणगढ़. बाड़मेर जिले के जस्सोल गांव में होने वाली राज्य स्तरीय छात्रा बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए सीकर जिले की 17 व 19 वर्ष आयुवर्ग की टीमें शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ से रवाना हुई। रघुनाथ बालिका स्कूल की प्राचार्य गायत्री पोरवाल व सचिव ओमप्रकाश जांगिड़ ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। टीम प्रभारी राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 17 वर्ष आयुवर्ग टीम की कमान रघुनाथ बालिका स्कूल की विशिका जांगिड़ व 19 वर्ष आयुवर्ग टीम की कमान प्रिंस स्कूल सीकर की उर्वशी बेनीवाल संभालेगी। इससे पहले जिले की दोनों टीमों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रघुनाथ बालिका स्कूल में लगाया गया। दोनों टीमों में रघुनाथ बालिका स्कूल की छह खिलाड़ी शामिल है। टीम के साथ बतौर प्रभारी अनुराधा व सरिता पिलानियां गई है। टीम कोच मनोज पांडेय व रामस्वरूप सैनी ने बताया कि जिले की टीम का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा।
जय व अक्षिता चैंपियन
लक्ष्मणगढ़. राजकीय उमावि भूमां बासनी में 14 वर्ष आयुवर्ग के स्कूली बच्चों की जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता हुई। सरपंच नरेंद्र ढूकिया व पंचायत शिक्षा अधिकारी सोहनलाल भास्कर ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया। संयोजक मोहनलाल मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। छात्र वर्ग में डेफोडिल्स स्कूल सीकर के छात्र जय गुप्ता प्रथम, शेखावाटी पब्लिक स्कूल लोसल के ध्रुव द्वितीय तथा डेफोडिल्स स्कूल के छात्र दक्ष तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय श्रीमाधोपुर की अक्षिता शर्मा प्रथम तथा इशान्वी मिश्रा द्वितीय स्थान पर रही। पीडी पोद्दार स्कूल रानोली की रोज जाखड़ तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य बनवारी ढाका, शतरंज के अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अमित शर्मा सहित काफी लोग मौजूद थे।
खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आगाज
लक्ष्मणगढ़. पालड़ीवाला सोसायटी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम में बतौर अतिथि वॉलीबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे अशोक चोटिया, ब्रिगेडियर राजेश कुमार, बलारां थानाधिकारी बाबूलाल मीना, पालड़ीवाला सोसायटी के प्राचार्य राकेश मालवीय, सिंगोदड़ा सरपंच महेश ढेवा, बलवीर गोदारा, सत्यनारायण सैनी, शीशपाल रुहेला, ओमप्रकाश जांगिड़ आदि ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी और वॉलीबॉल के मुकाबले खेले गए। इस दौरान वॉलीबाल के इंटर आईटीआई के मध्य प्रथम चरण में सुंदर देवी आईटीआई ,इंटर स्कूल में गोयनका इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं कबड्डी ओपन में बासनी, इंटर स्कूल कैटेगरी में महात्मा गांधी स्कूल एवं वॉलीबाल में दिसनाऊ की टीम ने जीत हासिल कर अगले राउंड में प्रवेश किया। प्राचार्य राकेश मालवीय ने बताया कि नौ दिवसीय प्रतियोगिताओं में 13 तरह के खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें लक्ष्मणगढ़ तहसील के करीब 600 युवा भाग लेंगे।