scriptबड़ी खबर: सीकर में रोडवेज बस डिपो पर बम धमाके से मचा हड़कंप, आतंकवादी होने की सूचना से फैली दहशत | police mock drill at sikar bus depo to check alertness | Patrika News
सीकर

बड़ी खबर: सीकर में रोडवेज बस डिपो पर बम धमाके से मचा हड़कंप, आतंकवादी होने की सूचना से फैली दहशत

सीकर में रोडवेज बस डिपो पर आतंकवादियों द्वारा बम धमाके करने की सूचना पर हडक़ंप मच गया। वहीं आतंकवादी छिपे होने की सूचना से लोगों में दहशत फैल गई।

सीकरJan 31, 2019 / 03:14 pm

Vinod Chauhan

सीकर में रोडवेज बस डिपो पर आतंकवादियों द्वारा बम धमाके करने की सूचना पर हडक़ंप मच गया। वहीं आतंकवादी छिपे होने की सूचना से लोगों में दहशत फैल गई।

बड़ी खबर: सीकर में रोडवेज बस डिपो पर बम धमाके से मचा हडक़ंप, आतंकवादी होने की सूचना से फैली दहशत

सीकर।

सीकर में रोडवेज बस डिपो पर आतंकवादियों द्वारा बम धमाके करने की सूचना पर हडक़ंप मच गया। वहीं आतंकवादी छिपे होने की सूचना से लोगों में दहशत फैल गई। लोगों इधर-उधर भागते नजर आए। रोडवेज डिपो को तुरंत खाली करवाया गया। पुलिस प्रशासन सूचना पर मौके पर पहुंचे। हालांकि लोगों को राहत की सांस तब मिली जब उन्हें पता चला कि प्रशासन की ओर से मॉकड्रिल किया गया था। पुलिस और प्रशासन के अफसर कितने अलर्ट है इसे जानने के लिए गुरुवार को रोडवेज बस डिपो पर प्रशासन द्वारा एक मॉक ड्रिल करवाया। जिसमें बम होने की सूचना को सभी अधिकारियों के पास पहुंचाया गया। इसके बाद सभी विभागों के अधिकारियों के रेस्पोंस को मापा गया।

सीकर में रोडवेज बस डिपो पर आतंकवादियों द्वारा बम धमाके करने की सूचना पर हडक़ंप मच गया। वहीं आतंकवादी छिपे होने की सूचना से लोगों में दहशत फैल गई।

जानकारी के अनुसार रोडवेज बस डिपो पर जिला प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल की गई । जिसकी सूचना पर मौके पर लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर क्यूआरटी और एंबुलेंस सहित सभी संबंधित विभागों की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि मॉड ड्रिल सफल रही। जिसमें सभी विभागों की टीम पांच से दस मिनट में पहुंच गई। एसपी अमन दीप कपूर ने बताया कि आंतरिक सुरक्षा प्रणाली को मापने के लिए हर साल प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत आज रोडवेज डिपो पर इसका आयोजन कर सभी विभागों के रिस्पोंस को मापा गया।

सीकर में रोडवेज बस डिपो पर आतंकवादियों द्वारा बम धमाके करने की सूचना पर हडक़ंप मच गया। वहीं आतंकवादी छिपे होने की सूचना से लोगों में दहशत फैल गई।

ऐसे हुआ मॉकड्रिल
गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे बस डिपो में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। सूचना सभी विभागों के अधिकारियों को भी दी गई। जिसके बाद प्रशासन पुलिस जाप्ता सहित 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू शुरू किया गया। कुछ देर बाद पता चला कि ये मॉक ड्रिल का हिस्सा है तो सभी ने राहत की सांस ली। मौके पर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी आलाधिकारी मौजूद रहे।

मच गया हडक़ंप
बम की अफवाह से रोडवेज बस डिपो में मौजूद यात्रियों में जबरदस्त हडक़ंप मच गया। लोग डिपो से बाहर भागते नजर आए। हालांकि लोगों ने मॉक ड्रिल होने की सूचना मिलते ही राहत की सांस ली।

सीकर में रोडवेज बस डिपो पर आतंकवादियों द्वारा बम धमाके करने की सूचना पर हडक़ंप मच गया। वहीं आतंकवादी छिपे होने की सूचना से लोगों में दहशत फैल गई।

Hindi News / Sikar / बड़ी खबर: सीकर में रोडवेज बस डिपो पर बम धमाके से मचा हड़कंप, आतंकवादी होने की सूचना से फैली दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो