जानकारी के अनुसार रोडवेज बस डिपो पर जिला प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल की गई । जिसकी सूचना पर मौके पर लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर क्यूआरटी और एंबुलेंस सहित सभी संबंधित विभागों की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि मॉड ड्रिल सफल रही। जिसमें सभी विभागों की टीम पांच से दस मिनट में पहुंच गई। एसपी अमन दीप कपूर ने बताया कि आंतरिक सुरक्षा प्रणाली को मापने के लिए हर साल प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत आज रोडवेज डिपो पर इसका आयोजन कर सभी विभागों के रिस्पोंस को मापा गया।
ऐसे हुआ मॉकड्रिल
गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे बस डिपो में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। सूचना सभी विभागों के अधिकारियों को भी दी गई। जिसके बाद प्रशासन पुलिस जाप्ता सहित 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू शुरू किया गया। कुछ देर बाद पता चला कि ये मॉक ड्रिल का हिस्सा है तो सभी ने राहत की सांस ली। मौके पर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी आलाधिकारी मौजूद रहे।
मच गया हडक़ंप
बम की अफवाह से रोडवेज बस डिपो में मौजूद यात्रियों में जबरदस्त हडक़ंप मच गया। लोग डिपो से बाहर भागते नजर आए। हालांकि लोगों ने मॉक ड्रिल होने की सूचना मिलते ही राहत की सांस ली।