bell-icon-header
सीकर

पीसीसी चीफ बोले, किसी सूरत में नहीं रद्द होने देंगे नए जिले

कांग्रेस ने सीकर की जनता को संभागीय आयुक्त कार्यालय दिलाया लेकिन भाजपा इसमें भी अफसर नहीं लगा पा रही है। अधिकारियों के एक-एक महीने में पांच-पांच बार तबादले किए जा रहे है।

सीकरSep 27, 2024 / 03:01 pm

Santosh Trivedi

पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा गुरुवार को सीकर कोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ बैठकर सियासत से लेकर कोर्ट की पुरानी यादों को लेकर जमकर हंसी-ठिठोली की। मीडिया से बातचीत करते हुए पीसीसी चीफ ने केन्द्र व राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की भावनाओं को समझते हुए कांग्रेस सरकार ने नए जिले बनाए थे। लेकिन भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव में खोई हुई सीटों का बदला जिले रद्द कर लेना चाहती है। नए जिलों को किसी भी सूरत में रद्द नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अनुभवहीन लोग पर्ची से मुख्यमंत्री व मंत्री बन गए हैं। इस वजह से राजस्थान का विकास ठप हो गया है। सरकार की हालत यह है कि किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे पर कोई िस्थति स्पष्ट नहीं की जा रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का अच्छा माहौल है। डोटासरा ने कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में नहरी पानी का वादा किया था भाजपा सरकार से अब तक डीपीआर तक तो नहीं बनी है। कांग्रेस ने सीकर की जनता को संभागीय आयुक्त कार्यालय दिलाया लेकिन भाजपा इसमें भी अफसर नहीं लगा पा रही है। अधिकारियों के एक-एक महीने में पांच-पांच बार तबादले किए जा रहे है। इस वजह से जनता के काम अटक रहे है। इस दौरान जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भगीरथ जाखड़, कांग्रेस प्रवक्ता गोविन्द पटेल, सगठन महामंत्री एडवोकेट पुरषोत्तम शर्मा, एडवोकेट शब्बीर कमाल व महेश जाखड़ सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

Hindi News / Sikar / पीसीसी चीफ बोले, किसी सूरत में नहीं रद्द होने देंगे नए जिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.