bell-icon-header
सीकर

राजस्थान में कल से गर्मी दिखाएगी प्रचंड रूप, जानें कब से कब तक रहेगा गर्मी का जोर

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

सीकरMay 24, 2024 / 03:52 pm

Akshita Deora

राजस्थान में गर्म हवाओं के थपेड़े चलने से जनजीवन प्रभावित है। प्रदेश में तापघात से पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। भीषण गर्मी की वजह से सड़कों व बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। कल से गर्मी के तेवर और तीखे होने के आसार है। 25 मई से नौपता शुरू हो रहे हैं। इन 9 दिनों की अवधि में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। इस कारण सूर्यदेव की तपिश काफी ज्यादा महसूस होगी। इस दौरान गर्मी अपने चरम पर होगी। नौतपा 25 मई से लेकर 2 जून तक रहेगा।

जानें ताजा मौसम अपडेट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

Monsoon Update: खुशखबरी …तो इस मानूसन में राजस्थान में होगी झमाझम बारिश! जानिए कब शुरू होगी बारिश

धूप में बाहर जाने से बचें

अगर दोपहर में घर से बाहर निकलना पड़े तो पहले भरपेट पानी अवश्य पिएं और सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहने, धूप में निकलते समय अपना सिर ढककर रखे, टोपी, कपड़ा, छतरी का उपयोग करें। पानी, छाछ, ओआरएस का घोल या घर में बने पेय पदार्थ जिनमें लस्सी, नीबू पानी, आम का पना इत्यादि का सेवन करें। भरपेट भोजन करके ही घर से निकलें, धूप में बाहर जाने से बचें।

Hindi News / Sikar / राजस्थान में कल से गर्मी दिखाएगी प्रचंड रूप, जानें कब से कब तक रहेगा गर्मी का जोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.