सीकर

Rajasthan Rain Alert : मौसम विभाग ने राजस्थान के इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जमकर बरसेंगे बादल, गिर सकती है आकाशीय बिजली

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए सीकर व झुंझुनूं जिले में कहीं-कहीं बिजली गिरने, मेघ गर्जना के साथ भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है।

सीकरJun 29, 2024 / 12:24 pm

जमील खान

Sikar News : सीकर. आषाढ माह में मानसून की एंट्री होते ही सीकर में मौसम बदल गया है। चौबीस घंटे में अच्छी बरसात के कारण मौसम केन्द्रों पर तापमान में खासा उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। सीकर में मानसून की पहली बारिश होते ही उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए सीकर व झुंझुनूं जिले में कहीं-कहीं बिजली गिरने, मेघ गर्जना के साथ भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
सीकर में शुक्रवार सुबह से मानसूनी बादलों का डेरा रहा लेकिन रिमझिम बारिश हुई। नमी बढऩे से लोग तेज उमस से बेहाल रहे। दिनभर बादलों की लुकाछिपी रही। शाम को मौसम खुशनुमा रहा और पार्कों व पहाड़ी स्थलों पर सैलानियों की भीड़ रही। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान डिग्री 35.5 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया।
आगे क्या
मौसम विभाग के अनुसार मानसून दक्षिण-पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है। फिलहाल में मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, चूरू से होकर गुजर रही है। आगामी दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। 29 जून से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
29 जून से 2 जुलाई के दौरान जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। जुलाई के पहले सप्ताह में दोबारा बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

Hindi News / Sikar / Rajasthan Rain Alert : मौसम विभाग ने राजस्थान के इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जमकर बरसेंगे बादल, गिर सकती है आकाशीय बिजली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.