bell-icon-header
सीकर

RAS-2016 Result : दो बार फेल होकर भी सीकर के सुनील ने नहीं मानी हार, तीसरी बार में बनाई टॉप टेन में जगह

सीकर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से घोषित आरएएस के परिणाम में सीकर जिले के 50 से अधिक युवाओं का चयन हुआ है।

सीकरOct 17, 2017 / 10:31 pm

vishwanath saini

सीकर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से घोषित आरएएस के परिणाम में सीकर के युवाओं ने सफलता का परचम लहराया है। जिले के 50 से अधिक युवाओं का चयन हुआ है। युवाओं के चयन पर होनहारों के घर दिवाली से पूर्व ही जश्र मनाया गया।
सुनील शर्मा ने हासिल की दसवीं रैंक

सीकर. आरएएस परीक्षा परिणाम में नीमकाथाना क्षेत्र के गोरधनपुरा निवासी सुनील शर्मा ने दसवीं रैंक हासिल की है। सुनील शर्मा ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। सुनील का कहना है कि यदि मन में कुछ करने का जज्बा हो तो मुसीबत खुद हार जाती है। उनका कहना है कि युवा असफल होते ही लक्ष्य बदल लेते है। लेकिन लक्ष्य के लिए सफलता नहीं मिलने तक पीछा करना पड़ता है।
युवाओं को फ्री माइंड से पढ़ाई करनी चाहिए। एमबीए की पढ़ाई करने के बाद सुनील दिल्ली स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने लगे। लेकिन यहां अपनी प्रतिभा को मारता देख उन्होंने आरएएस की तैयारी का मन बनाया। इसके लिए सुनील को उनके बड़े भाई शैलेन्द्र शर्मा, ***** सीमा शर्मा व पत्नी चित्रा जोशी ने प्रेरित किया। यह तीनों भी आरएएस अधिकारी है। उन्होंने कहा कि कई युवा पढाई के दौरान सेहत और अपने शौक को भूल जाते है। लेकिन युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ इनका भी ध्यान रखना चाहिए।

कस्बे की दो प्रतिभाओं का चयन
श्रीमाधोपुर. कस्बे की दो प्रतिभाओं का आरएएस में चयन हुआ है। परीक्षा में वार्ड नंबर 14 निवासी कोमल शर्मा ने आल ओवर 243 वीं व महिला वर्ग में 41 वीं रैंक हासिंल की है। शर्मा वर्तमान में स्कूली व्याख्याता के पद पर कार्यरत है। आरएएस के दूसरे चांस में 243 वीं रैक हासिल की है। शर्मा का चयन होने पर एलबीएस कन्या महाविद्यालय के निदेशक जितेन्द्र शर्मा, राउमावि नाथूसर के प्रधानाचार्य विक्रम शुक्ल ने खुशी जाहिर की। वहीं कस्बे की जयरामकावाली ढाणी निवासी प्रवीण कुमार सैनी ने आल ओवर में 322 वीं रैक हांसिल की है। सैनी वर्तमान में कनिष्ठ लेखाकार के पद पर निरीक्षण विभाग ओडिट में कार्यरत है।

दूसरे प्रयास में हासिल की 85 वीं रैंक
खण्डेला तहसील की बालाला की ढाणी निवासी धर्मेन्द्र स्वामी ने दूसरे प्रयास में सामान्य वर्ग में 85 वीं रैक हासिल की है। उनका कहना है कि जिदंगी में अभावों से लडकऱ भी सफलता हासिल की जा सकती है। वह फिलहाल जलदाय विभाग में कनिष्ठ लेखाकार के पद पर कार्यरत है। युवा सेवा समिति के मनोज जाखड़ व संदीप चौधरी ने बताया कि स्वामी का बुधवार को सम्मान किया जाएगा।
धीरज शर्मा का चयन
पिपराली स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका धीरज शर्मा का भी आरएएस परीक्षा में चयन हुआ है। उन्होंने सामान्य वर्ग में 330 वीं रैंक हासिल की है। शर्मा के पति कपिल शर्मा भी सीकर जिले में तहसीलदार के पद पर पदस्थापित है। पहले प्रयास में शर्मा का चयन हुआ था। लेकिन अच्छी रैंक नहीं मिलने के कारण दुबारा से तैयारी की। इस बार मेहनत के दम पर 330 वीं रैंक हासिल की है।

बुरडक़ का हुआ चयन
बागास फतेहपुर निवासी राजेन्द्र बुरडक़ का भी आरएएस में चयन हुआ है। बुरडक़ ने सामान्य वर्ग में 70 वीं रैंक हासिल की है। 2008 में तृतीय श्रेणी और फिर 2010 में व्याख्याता पद पर चयन हुआ। उन्होंने चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। उन्होंने सफलता का श्रेय परिजनों व दोस्तों को दिया है। बुरडक़ फिलहाल चितलांगिया स्कूल में कार्यरत है।

सिरोही की लाडो का आरएएस में चयन
नीमकाथाना. गांव सिरोही की लाडो प्रेरणा शर्मा का चयन होने पर गांव में खुशी की लहर है। प्रेरणा ने प्रथम प्रयास में परीक्षा पास कर 481 वी रैंक प्राप्त की है। प्रेरणा आईएएस प्री परीक्षा भी पास कर चुकी है। प्रेरणा ने नीमकाथाना की सरस्वती सी.सै.स्कूल से सीनियर कर कोटा से बीटेक किया। इसके बाद जयपुर में रहकर प्रशासनिक सेवाओं की तैयारियों में जुट गई। पिता गजानंद शर्मा तहसीलदार के पद से रिटायर्ड है तथा माता सुशीला देवी ग्रहणी है। शर्मा के छह बेटी व एक बेटा है जिसमे प्रेरणा छठवें नंबर पर है। सात भाई-बहनों में चार ***** सरकारी सेवाओं में सेवाएं दे रही है। प्रेरणा के पिता ने बताया कि सबसे बड़ी बेटी वीणा शर्मा जयपुर में लाइबे्ररियन, दूसरे नंबर की बेटी रेणू शर्मा सीकर में व्याख्याता, तीसरे नंबर की बेटी अरुणा आरएएस टे्रंनिग में है। चौथे नंबर की बेटी करुणा शर्मा अजमेर में मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त है। पांचवे नंबर की बेटी अन्न्पूर्णा व बेटा यस जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रहे है।
प्रथम प्रयास में आरएएस में चयन
-रामपुरा के लाडले ने किया कमाल
पाटन. इलाके के रामपुरा बेगा की नांगल के लाडले अभिषेक यादव ने प्रथम प्रयास में आरएएस परीक्षा में सफ लता हासिल कर 204 वीं रैंक प्राप्त की है। अभिषेक की सफलता से गांव में दो दिन पहले ही दीपावली का जश्न मनाया गया । अभिषेक के पिता कंवर सिंह यादव शारीरिक शिक्षक व माता सुनीता गृहणी हैं । अभिषेक ने अपनी स्कूली शिक्षा गांव के ही राजकीय विद्यालय में पूरी कर बोर्ड परीक्षा में मेरिट हासिल की थी। बाद में बिट्स पिलानी से इन्जीनियरिंग कर प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा के लिए दिल्ली रहकर तैयारी की। अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा, आरएएस चाचा शीशराम यादव व बडे भाई व्याख्याता प्रदीप यादव को दिया है। अभिषेक ने अपना लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा को बताया है।
डोटासरा का भी हुआ चयन

लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा के बेटे अविनाश डोटासरा का भी आरएएस में चयन हुआ है। डोटासरा ने 258 वीं रैंक हासिल की है। डोटासरा का पहले प्रयास में चयन हुआ है। उन्होंने सफलता का श्रेय मां सुनीता देवी व दादी रूपी देवी को दिया है। इस दौरान नवलगढ़ रोड स्थित उनके आवास पर जश्न मनाया गया।

इनका भी हुआ चयन

 

दादिया निवासी पवन मातवा का आरएएस में चयन हुआ है। मातवा ने सामान्य वर्ग में 311 व ओबीसी वर्ग में 127 वीं रैंक हासिल की है। मातवा ने बीटेक करने के बाद प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी की। मातवा का सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना है। वहीं पंकज गढ़वाल का भी आरएएस में चयन हुआ है। खेदड़ों की ढाणी बेरी निवासी अनिल खेदड़ का भी आरएएस में चयन हुआ है। खेदड़ ने 92 वीं रैंक हासिल की है।

Hindi News / Sikar / RAS-2016 Result : दो बार फेल होकर भी सीकर के सुनील ने नहीं मानी हार, तीसरी बार में बनाई टॉप टेन में जगह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.