करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काले लंबे सांप को पकड़ा। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। एक्सपर्ट कैलाश सैनी ने बताया कि काला सांप ब्लैक मादा इंडियन कोबरा सांप ( Indian Black Cobra Snake ) है, जो अत्यंत जहरीला होता है। इस सांप के काटने के बाद मात्र 2 घंटे में ही व्यक्ति की मौत हो जाती है। सांप को पकडऩे के बाद उसे सुुुुुुुुुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
काले रंग और 6 फीट लंबा सांप देखकर हैरान
गांव में अचानक निकले 6 फीट काले रंग के सांप को देखकर हर कोई हैरान था। जिसने भी सुना वह सांप देखने के लिए दौड़ पड़ा।