सीकर

IMD Monsoon Alert : मौसम विभाग का अलर्ट, मानसून इन जिलों पर मेहरबान, होगी बारिश

IMD Monsoon Alert : मौसम विभाग का नया अपडेट राजस्थान के इन जिलों में तीन घंटे में बारिश की संभावना है।

सीकरAug 15, 2023 / 11:33 am

Sanjay Kumar Srivastava

IMD Monsoon Alert

राजस्थान से मानूसन लगता है कुछ नाराज हो गया है। मौसम विभाग का अलर्ट है आज गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व शेखावाटी क्षेत्र में छुटपुट हल्की बारिश होगी। इसके साथ ही इन जिलों में 16 अगस्त को भी छुटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। राजस्थान में बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सिरोही, प्रतापगढ़,निथुआ, छोटी सादडी, सज्जनगढ़, शेरगढ़, बांसवाड़ा, केसरपुरा, जगपुरा, धारियाबाद, पीपलखूंट और सल्लोपत में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि 20 अगस्त के बाद मानसून ट्रफ लाइन बदल जाएगी। और उसके बाद मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा। और फिर राजस्थान के तमाम जिलों में झमाझम बारिश होगी।

ट्रफ लाइन शिफ्ट होने से नहीं हो रही है बारिश

राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तहलटी की तरफ शिफ्ट हो गई है। जिस वजह से राजस्थान में बारिश नहीं हो रही है। पर 21 अगस्त से मानसून अपनी चाल बदलेगा।

यह भी पढ़ें – इस जिले में मानसून का इंतजार, बारिश न होने से चिंतित किसान मायूस, जानें मौसम अलर्ट

मौसम विभाग का आने वाले चार दिन का अलर्ट

16 अगस्त को उदयपुर कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश।
17 अगस्त को उदयपुर कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश।
18 अगस्त को कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश।
19 अगस्त को कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश।

अब तक 37 फीसदी बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान में मानसून सीजन में अब तक 37 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। 1 जून से 13 अगस्त तक राज्य में औसतन 288.5 M.M. बारिश होनी चाहिए पर इस बार अब तक 395.2 M.M. बारिश हो चुकी है।

यह भी पढ़ें – मौसम विभाग का नया अपडेट, आने वाले तीन घंटे में छह जिलों में होगी बारिश, गरजेंगे मेघा

Hindi News / Sikar / IMD Monsoon Alert : मौसम विभाग का अलर्ट, मानसून इन जिलों पर मेहरबान, होगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.