bell-icon-header
सीकर

Weather Alert: राजस्थान में कल से ओलावृष्टि के साथ होगी झमाझम, 10 जिलों में अलर्ट जारी

IMD alert: राजस्थान में मौसम में भारी बदलाव होने वाला है। प्रदेश में बारिश के साथ अब ओलावृष्टि होगी।

सीकरFeb 02, 2024 / 11:52 am

Sachin

राजस्थान में कल से ओलावृष्टि के साथ होगी झमाझम, 10 जिलों में अलर्ट जारी

Rain and Hail alert in rajasthan: राजस्थान में मौसम में भारी बदलाव होने वाला है। प्रदेश में बारिश के साथ अब ओलावृष्टि होगी। जिसका असर शनिवार से देखने को मिलेगा। इस दौरान पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के कई जिलो में दो दिन तक ओलों के साथ बरसात होगी। जिससे प्रदेश में सर्दी एकबार फिर सितमगर होगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने औरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ऐसा होगा। जिसके असर से एकबारगी तो प्रदेश में तापमान बढ़ेगा, लेकिन इसके बाद फिर उसमें गिरावट दर्ज होगी।

इन जिलों में बरसात के साथ होगी ओलावृष्टि
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर शनिवार को प्रदेश के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर व नागौर जिलों में ओलावृष्टि और मेघगर्जन के साथ बरसात का ऑरेंज तथा झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह रविवार को जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू व नागौर जिलों में बारिश के ओलावृष्टि का ऑरेंज तथा अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जालौर, जोधपुर और पाली जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Sikar / Weather Alert: राजस्थान में कल से ओलावृष्टि के साथ होगी झमाझम, 10 जिलों में अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.