bell-icon-header
सीकर

Heavy Rain: राजस्थान में 19 घंटे से बरसात जारी, आज भी भारी बरसात का अलर्ट

राजस्थान में मानसून जमकर मेहरबान हुआ है। पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी राजस्थान में भी बादल जमकर बरस रहे हैं।

सीकरJul 01, 2022 / 11:56 am

Sachin

राजस्थान में 19 घंटे से बरसात जारी, आज भी भारी बरसात का अलर्ट

सीकर. राजस्थान में मानसून जमकर मेहरबान हुआ है। पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी राजस्थान में भी बादल जमकर बरस रहे हैं। सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर सहित आसपास के इलाकों में तो कल शाम से शुरू हुई बरसात अब तक नहीं थमी है। रुक- रुककर बरसात हल्की तो कभी तेज गति से बरस रही है। जिससे कई निचले इलाकों में पानी भराव से व्यापार व आवागमन ठप्प हो गया है। आंधी के साथ आई बरसात से बिजली के पोल, तार व पेड़ टूटने से हनुमानगढ़ के कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 48 घंटों में भी बरसात का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक प्रदेश में आगे भी हल्की तो कहीं भारी से अति भारी बरसात होने की संभावना बनी हुई है।

आज यहां बरसात का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के बूंदी, कोटा, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा व राजसमन्द जिलों भारी से अति भारी बरसात होगी। जबकि सीकर, झुंझुनूं, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तोडगढ़़, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सिरोही व उदयपुुर जिलों में हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि येलो अलर्ट के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के नागौर व पाली जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति की हवाओं, बादलों की गजर व बिजली की चमक के साथ तेज व चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जालौर जिलों में हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है।

कल इन जिलों में होगी झमाझम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून शनिवार को भी प्रदेश में जमकर बरसेगा। केंद्र ने इस संबंध में पूर्वी राजस्थान के लिए फिर ऑरेंज व पश्चिमी राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, सिरोही व राजसमन्द जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ इस दौरान भारी बरसात हो सकती है। जबकि अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तोडगढ़, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर व टोंक जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, नागौर, जोधपुर, पाली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व जालौर जिलों में भी हल्की से मध्यम बरसात होने के आसार हैं।

Hindi News / Sikar / Heavy Rain: राजस्थान में 19 घंटे से बरसात जारी, आज भी भारी बरसात का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.