ऐसे समझें कक्षाओं का पूरा गणित
28 को जारी होगी सूची, लॉटरी 29 को
अभिभावक 27 नवंबर तक आवेदन दे सकेंगे। 28 नवंबर को आवेदनों की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। पूर्व प्राथमिक कक्षा नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के लिए प्राप्त आवेदनों की लॉटरी 29 नवंबर को निकलेगी। 30 नवंबर को प्रवेशित बच्चों की सूची चस्पा होगी और 2 दिसंबर से कक्षाएं शुरू होगी।
यह भी पढ़ें
JEE Main 2025 : जनवरी सेशन में रजिस्ट्रेशन का रेकॉर्ड बना
बिना संसाधन कैसे होगी पढ़ाई
पूर्व प्राथमिक कक्षा संचालित करने का सरकार ने ऐलान तो कर दिया, लेकिन प्रदेश के ज्यादातर पीएमश्री विद्यालयों में संसाधन नाकाफी हैं। इसलिए भी अभिभावकों में ज्यादा क्रेज सामने नहीं आ रहा है। पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए महज दो-दो लाख रुपए का बजट दिया गया है। इससे टीएलएम आना भी मुश्किल है।
पीएमश्री स्कूलों में शुरू हो रही पूर्व प्राथमिक कक्षाएं
नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी की कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक 5 दिन ही लगेगी। रोजाना 4 घंटे ही बच्चों को शिक्षण कार्य जाएगा। ग्रीष्मकाल में इन कक्षाओं का समय सुबह 8 बजे से 12 बजे तक तथा शीतकाल में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक होगा। यह भी पढ़ें
राजस्थान सरकार ने 158 निकायों में शुरू की चुनाव की तैयारी, जारी किए ये आदेश
बीच सत्र में दाखिले शुरू करना पूरी तरह गलत है। अभिभावकों की समस्या को समझते हुए सरकार को नवंबर के साथ मई-जून में भी दाखिले लेने होंगे। पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन के लिए अलग से शिक्षकों की भर्ती होनी चाहिए। सिर्फ नामांकन बढ़ाने के लिए आधी-अधूरी के स्कूलों का संचालन गलत है। सुरेन्द्र सिंह, नवाचारी शिक्षक, सीकर