bell-icon-header
सीकर

Good News: पशुपालकों को मिलेगा एक लाख रुपए का लोन, बस ऐसे करें अप्लाई

राज्य सरकार ने पशुपालन के जरिए किसानों की आय बढ़ाने के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना (Gopal Credit Card Yojana) शुरू की है।

सीकरSep 17, 2024 / 03:42 pm

Kamlesh Sharma

सीकर। यह पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है। उनको अब बिना किसी गारंटी के एक लाख रुपए तक का लोन मिलेगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पशुपालन के जरिए किसानों की आय बढ़ाने के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना (Gopal Credit Card Yojana) शुरू की है। इसके तहत प्रदेश में पशुपालन को व्यवसाय के रूप में अपनाने वाले किसानों को एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।
अच्छी बात है कि पशुपालक आसान किश्तों में एक वर्ष की अवधि में ब्याज दिए बिना लोन चुका सकेंगे। हालांकि योजना में लोन उन केवल उन्हीं पशुपालकों को ही मिल सकेगा जो प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सदस्य होंगे। योजना के पहले चरण में प्रदेश में पांच लाख पशुपालकों को लोन देने का लक्ष्य रखा गया है।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

पशुपालन विभाग के अनुसार गोपालक किसान परिवारों को गाय/ भैंस शैड, खेली निर्माण एवं चारा/बांटा सहित आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए पैसों की कमी रहती थी, जिससे वह गोपालन से मिल सकने वाला पूरा लाभ नहीं ले पाता था। इसी को ध्यान में रखते हुये गोपालक किसान को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ग्राम स्तर पर प्राथमिक दुग्ध उत्पादक समितियां बनी हुई हैं।
डेयरी की समिति में दूध बेचने करने वाले पशुपालक योजना के तहत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऋण आवेदन से लेकर स्वीकृति की प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। गोपालक किसान ई-मित्र केंद्र या संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन कर सकता है।
यह भी पढ़ें

ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ऑनलाइन शॉपिंग से मिलेगा छुटकारा; इस सॉफ्टवेयर पर मिलेंगे कई ऑफर

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में जिले की प्राथमिक दुग्ध उत्पादक समितियों के सदस्यों को सिबिल स्कोर के अनुसार एक लाख रुपए तक ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। इसके लिए एक वर्ष की साख सीमा बनाई जाएगी। तय सीमा में लोन चुकाने पर दोबारा नवीनीकरण करवाया जा सकेगा।
योगेश शर्मा, प्रबंध निदेशक, सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक

Hindi News / Sikar / Good News: पशुपालकों को मिलेगा एक लाख रुपए का लोन, बस ऐसे करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.