सूरत रोकने व वरिष्ठ नागरिकों को रियायत की मांग
रेलवे सलाहकार समिति ने शेखावाटी में दुरंतों के संचालन को लेकर सांसद बुडानिया व सरकार का आभार जताया। साथ ही ट्रेन का सूरत में भी ठहराव करने व वरिष्ठ नागरिकों को किराये में रियायत की मांग का ज्ञापन भी दिया। इस पर सांसद ने रेल मंत्री से इस बारे में बात करने का आश्वासन भी दिया।
सप्ताह में दो दिन चलेगी, 17 घंटे में पहुंचाएगी मुंबई
दुरंतो का संचालन सप्ताह में दो दिन होगा। मंगलवार व रविवार को यह ट्रेन मुंबई से रवाना होगी। जो सीकर में बुधवार व सोमवार को दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी। हिसार से वापसी के बाद यहां से गुरुवार व मंगलवार को ट्रेन वापस मुंबई के लिए 2 बजकर 45 मिनट पर आकर पांच मिनट बाद ही रवाना होगी। ट्रेन के संचालन से शेखावाटी के लोग अब महज 17 घंटे में मुंबई पहुंच सकेंगे। इसकी वजह इसके कम स्टोपेज व तेज गति है। जयपुर और हिसार के बीच यह ट्रेन रींगस, सीकर, झुंझुनूं और सादुलपुर में रुकेगी। जबकि जयपुर और मुंबई के बीच भी सवाईमाधोपुर, रतलाम और बड़ोदरा स्टेशन पर ही इसका ठहराव तय किया गया है।
तेज गति से बिना रुके चलती है दुरंतो
दुरंतो भारतीय रेल सेवा की कम स्टॉपेज व ज्यादा रफ्तार वाली ट्रेन है। जो ए ग्रेड की श्रेणी में मानी जाती है। यह ट्रेन लंबी दूरी के सफर पर ही चलती है। एक्सप्रेस होने की वजह से इसमें खाने-पीने की सारी व्यवस्थाएं होती है। देश में फिलहाल 26 जोड़ी यानी 52 दुरंतो ट्रेन संचालित है।