scriptGood News: राजस्थान के इस जिले में लगेगा रोजगार शिविर, इन पदों पर होगी भर्ती, जानें योग्यता | Employment Camp Schedule In Sikar Security Guard And Security Supervisor Recruitment Eligibility | Patrika News
सीकर

Good News: राजस्थान के इस जिले में लगेगा रोजगार शिविर, इन पदों पर होगी भर्ती, जानें योग्यता

अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर ही होगा। इसके लिए अभ्यर्थी दसवीं पास होना चाहिए। 170 सेमी लंबाई व वजन 55 किलो के अलावा अभ्यर्थी का सीना 80—85 सेमी तथा आयु 19 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

सीकरOct 02, 2024 / 01:39 pm

Akshita Deora

Employment Camp: यह सीकर जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बेरोजगार युुवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार विभाग तहसील स्तरीय शिविर आयोजित करेगा। जिले में लगने वाले रोजगार शिविरों का कार्यक्रम घोषित किया गया है। सहायक निदेशक रोजगार विभाग राकेश कुमार खर्रा ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय और भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में शिविर जिला रोजगार कार्यालय में 4 से 10 अक्टूबर तक लगेंगे। इनमें सुरक्षा गार्ड और सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर भर्ती की जाएगी।

ये है कार्यक्रम


4 अक्टूबर को लक्ष्मणगढ़ व नेछवा, 5 को फतेहपुर और रामगढ़ शेखावाटी, 6 को दांतारामगढ़ और पलसाना, 7 को श्रीमाधोपुर और अजीतगढ़, 8 को नीमकाथाना और पाटन, 9 को खंडेला और धोद तथा 10 अक्टूबर को सीकर के अभ्यर्थियों का शिविर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें

Airport New Facility: एयरपोर्ट पोर्च से लेकर विमान में सीट तक पहुंचाने की फैसेलिटी दे रही निजी कंपनियां, ये है पैकेज

दसवीं पास जरूरी


अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर ही होगा। इसके लिए अभ्यर्थी दसवीं पास होना चाहिए। 170 सेमी लंबाई व वजन 55 किलो के अलावा अभ्यर्थी का सीना 80—85 सेमी तथा आयु 19 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। चयनितों को भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठानों, औद्योगिक संस्थानों व मल्टिनेशनल क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किया जाएगा।

Hindi News / Sikar / Good News: राजस्थान के इस जिले में लगेगा रोजगार शिविर, इन पदों पर होगी भर्ती, जानें योग्यता

ट्रेंडिंग वीडियो