bell-icon-header
सीकर

Rajasthan Chunav Results Live Update: पीसीसी चीफ गांविंद सिंह डोटासरा के सीकर जिले में कांग्रेस का दबदबा इतनी सीटों पर चल रही है आगे

सीकर विधानसभा की 8 सीटों पर मतगणना जारी है। एसके गल्र्स कॉलेज में अभी तक हुई मतगणना में सीकर जिले की 8 विधानसभा सीटों में से 5 पर कांग्रेस आगे चल रही है। वहीं 3 सीटों पर भाजपा ने अपनी बढ़त बनाई हुई है।

सीकरDec 03, 2023 / 01:14 pm

Mukesh Kumawat

Rajasthan Chunav Results Live Update: सीकर जिले में कांग्रेस का दबदबा, इतनी सीटों पर चल रही है आगे

सीकर. विधानसभा की 8 सीटों पर मतगणना जारी है। एसके गल्र्स कॉलेज में अभी तक हुई मतगणना में सीकर जिले की 8 विधानसभा सीटों में से 5 पर कांग्रेस आगे चल रही है। वहीं 3 सीटों पर भाजपा ने अपनी बढ़त बनाई हुई है।

सीकर जिले की 8 विधानसभा अपडेट

1.लक्ष्मणगढ़ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा 12361 वोटों से आगे राउंड 15

2. सीकर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र पारीक 29479 वोटों से आगे राउंड 13

3. नीमकाथाना में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश मोदी 15120 वोटों से आगे राउंड 10

4.फतेहपुर में कांग्रेस प्रत्याशी हाकम अली 18326 वोटों से आगे राउंड 12

5. धोद भाजपा प्रत्याशी गोरवर्धन वर्मा 15000 वोटों से आगे राउंड 14

6.श्रीमाधोपुर भाजपा प्रत्याशी झाब्बर सिंह खर्रा 4546 वोटों से आगे राउंड 10

7.दातारामगढ़ कांगे्रस प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह 2844 वोटों से आगे राउंड 10

8. खंडेला भाजपा प्रत्याशी सुभाष मील 22600 वोटों से आगे राउंड 12

187 टेबल पर कुल 124 राउंड में होगी वोटों की गिनती

शहर के एसके गल्र्स कॉलेज में वोटों की गिनती के लिए 187 टेबल लगाई गई है। सीकर व नीमकाथाना जिला की 8 विधानसभा सीटों पर हुए मतदातन की मतगणना के लिए कुल 124 राउंड होंगे। जिसमें सीकर, धोद में 19, फतेहपुर-खंडेला,श्रीमाधोपुर व नीमकाथाना में 18 लक्ष्मणगढ़ में 24 और दांतारामगढ़ में 20 राउंड में मतगणना होगी।

मुख्यालय पर नारेबाजी कर रहे प्रत्याशियों के समर्थक

सीकर व नीमकाथाना विधानसभा प्रत्याशियों व उनके समर्थक सीकर मुख्यालय पर जुटे हैं। मतगणना स्थल के अंदर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही जाने दिया गया। बाकी सभी लोग बाहर ही रोक दिए गए। मतगणना स्थल के आसपास भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए। जैसे-जैसे आंकड़ों का रुझान आ रहा है संबधित प्रत्याशियों के समर्थक नारेबाजी कर रहे है।

Hindi News / Sikar / Rajasthan Chunav Results Live Update: पीसीसी चीफ गांविंद सिंह डोटासरा के सीकर जिले में कांग्रेस का दबदबा इतनी सीटों पर चल रही है आगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.