bell-icon-header
सीकर

भजनलाल सरकार का हजारों विद्यार्थियों को तोहफा, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

Bhajanlal government gift: यह प्रदेश के साथ जिले के छात्र- छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। मेधावी विद्यार्थी टेबलेट वितरण योजना के तहत राजस्थान के 55 हजार से ज्यादा बच्चों को जल्द ही टेबलेट मिलेंगे।

सीकरJun 04, 2024 / 03:22 pm

Kirti Verma

Bhajanlal government gift: यह प्रदेश के साथ जिले के छात्र- छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। मेधावी विद्यार्थी टेबलेट वितरण योजना के तहत राजस्थान के 55 हजार से ज्यादा बच्चों को जल्द ही टेबलेट मिलेंगे। राज्य सरकार ने सत्र 2022 व 2023 के कक्षा 8, 10 व 12 के मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत शिक्षा विभाग ने दोनों सत्र के विद्यार्थियों की सूची तैयार कर सत्यापन के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी है। इन्हें उनकी अंक तालिकाओं के आधार पर सत्यापित कर शिक्षा विभाग को तीन जून तक वापस भेजनी है। माना जा रहा है कि अगले महीने नए सत्र के साथ टेबलेट वितरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
विभाग ने जारी करी छात्रों की सूची
प्रदेश में टेबलेट वितरण के लिए शिक्षा निदेशालय ने दोनों सत्रों के 55 हजार 727 विद्यार्थियों की सूची जारी की है। इनमें सत्र 2022 के 27 हजार 861 व 2023 के 27 हजार 866 विद्यार्थी शामिल है। इनमें सत्र 2022 के कक्षा आठ के 9300, 10वीं के 9114, प्रवेशिका के 171, 12वीं कला वर्ग के 4448, कॉमर्स के 639, विज्ञान के 4012, वरिष्ठ उपाध्याय के 177 विद्यार्थी शामिल हैं। इसी तरह सत्र 2023 के कक्षा आठ के 9300, 10 वीं के 9114, प्रवेशिका के 175, 12 वीं कला वर्ग के 4450, कॉमर्स के 635, विज्ञान के 4012 तथा वरिष्ठ उपाध्याय के 180 विद्यार्थी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की बेटियों के लिए गुड न्यूज, इन 35 जिलों में भजनलाल सरकार देगी ये सुविधा

सीकर में 2179 को मिलेगा फायदा
टेबलेट लेने में शिक्षानगरी के होनहार भी पीछे नहीं है। योजना के तहत सीकर में दोनों सत्र में 2179 विद्यार्थी को टेबलेट मिलेंगे। इनमें सत्र 2022 में 1023 व सत्र 2023 के 1156 विद्यार्थी शामिल हैं।
बेहतर परिणाम से 11 से चौथे स्थान पर सीकर
राजस्थान में टेबलेट वितरण योजना में विद्यार्थियों के चयन के आधार पर सीकर जिला सत्र 2022 में 11वें स्थान पर था। पर 2023 में जिला चौथा स्थान पर पहुंच गया। चूंकि योजना के तहत 75 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों का चयन वरीयता के आधार पर होता है। ऐसे में सीकर जिले का चौथे पायदान पर पहुंचना शिक्षानगरी के परिणाम की बेहतरी को भी प्रदर्शित कर रहा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट लगाएंगी अडानी, टाेरेंट, जैसी ये 6 बड़ी कंपनियां, भजनलाल सरकार से मांगी जमीन

टेबलेट वितरण योजना के लिए निदेशालय ने विद्यार्थियों के सत्यापन के लिए सूची भेजी है। इसके लिए सात दिन का समय दिया गया है। इसके लिए जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई है।
शीशराम कुलहरी, डीईओ, जिला माध्यमिक शिक्षा विभाग

Hindi News / Sikar / भजनलाल सरकार का हजारों विद्यार्थियों को तोहफा, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.