चार बार ट्रेन की चेन पुलिंग कर आउटर सिंगल पर ट्रेन को रोक लिया। इस दौरान ट्रेन लगभग एक घंटे तक रुकी रही। सूचना पर नीमकाथाना जीआरपी थाने से भी पुलिस रींगस जंक्शन पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में दूसरे दिन गुरुवार को भी मुसाफिरों के सामान की चोरी हुए हैं। हालांकि अभी तक किसी ने मामला दर्ज नहीं करवाया। गुरुवार को कितने बैग चोरी हुए इसकी भी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही पता चलेगा कितने लोगों का सामान चोरी हुआ है। बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन यात्रियों के बैग चोरी हुए हैं।
चोरी की जांच शुरू
नीमकाथाना जीआरपी प्रभारी हरबेन्द्र सिंह ने बताया कि चोरी की जांच शुरू कर दी है। श्रीगंगानगर से बांद्रा जा रही ट्रेन सुबह करीब 7.45 बजे रींगस पहुंची। रींगस से जैसे ही ट्रेन रवाना हुई तो यात्रियों की नजर अपने सामान पर पड़ी। बोगी में अपने बैग नहीं पाकर यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जंक्शन से ट्रेन जैसे ही आउटर पर पहुंची तो लोगो ने चेन खींच दी। ट्रेन के रुकते देख जीआरपी तथा आरपीएफ भी मौके पर पहुंचीं। इस दौरान यात्रियों ने बताया कि उनका बैग चोरी हो गया। इस दौरान चार बार चैन पुलिंग हुई, जिसकी चलते ट्रेन लगभग एक घंटा खड़ी रही। अधिकारियों ने अगले स्टेशन पर मैसेज किया तथा यात्रियों को अगले स्टेशन पर अपनी चोरी की रिपोर्ट देने की बात कह कर ट्रेन को आगे जाने की बात कही। अधिकारियों ने यात्रियों को समझाया कि बार-बार चेन खींचने से गाड़ी काफी लेट हो जाएगी। इसके बाद यात्री माने तथा गाड़ी को आगे जाने दिया गया। रींगस जंक्शन पर जीआरपी के अधिकारी मौजूद थे।