सीकर

जयपुर की अंजली तैयारी के लिए सीकर गई… किया कमाल, ले आई 99.40 फीसदी अंक; बताया कैसे की तैयारी

RBSE 12th Result 2024 : आरबीएसई बोर्ड 12वीं में जयपुर की अंजली शर्मा ने 99.40 फीसदी अंक हासिल कर जयपुर का नाम रोशन किया है। वह तैयारी के लिए सीकर गई थी। जहां उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर सफलता हासिल की है।अंजली आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं।

सीकरMay 20, 2024 / 04:11 pm

Suman Saurabh

जयपुुर की अंजली शर्मा ने 12 वीं में 99 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त की

सीकर। कॅरियर को लेकर स्ट्रेस लेने के बजाय फ्री माइंड से पढ़ाई करना जरूरी है। जितना ज्यादा रिविजन करेंगे बोर्ड परीक्षाओं को लेकर खुद का आत्मविश्वास भी उतना ही मजबूत होता जाएगा। यह कहना है 12 वीं विज्ञान वर्ग में 99.40 फीसदी अंक हासिल करने वाली छात्रा अंजली शर्मा का। मूलत: जयपुर निवासी अंजली शर्मा ने बताया कि उनका लक्ष्य सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना है। अंजली के पापा मेघराज शर्मा कारोबारी है और मां मैना देवी गृहिणी है। पत्रिका से खास बातचीत में अंजली ने बताया कि आप भले ही कम समय पढ़ाई करें लेकिन जब भी पढ़ाई करें तो पूरा फोकस अपने विषय पर होना चाहिए।

संदेश: कभी हिम्मत नहीं हारे, मस्ती के साथ करें पढ़ाई

पत्रिका से खास बातचीत में अंजली ने बताया कि कई बार युवा पढ़ाई की वजह से तनाव में आ जाते है। युवाओं को कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। दसवीं में जिन विद्या​र्थियों के कम अंक आए वह प्रयास करते है तो 12 वीं टॉपर का मुकाम भी हासिल करते है। दसवीं व बारहवीं में टॉपर नहीं रहने वाले युवा सिविल स​र्विसेज में बाजी मारते हैं। इसलिए युवाओं को बिना किसी तनाव के अपने लक्ष्य की तरफ कदमताल करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

RBSE 12th Result 2024: पहले स्कूल फिर लगातार 8 घंटे की पढ़ाई, आसान नहीं था तरुणा के लिए रिकॉर्ड तोड़ना

सुना था सीकर की पढ़ाई के बारे में, इसलिए लिया दा​खिला

अंजली ने बताया कि मुझे राजस्थान बोर्ड से ही कक्षा बारहवीं की परीक्षा देनी थी। फिर सहेलियों ने बातचीत हुई तो उन्होंने सीकर के बारे में बताया। यहां छात्रावास का नया अनुभव भी मिल सकता था, इसलिए सीकर में दा​खिला ले लिया। उन्होंने बताया कि नियमित छह से आठ घंटे की पढ़ाई के दम पर यह सफलता हासिल की है।

Hindi News / Sikar / जयपुर की अंजली तैयारी के लिए सीकर गई… किया कमाल, ले आई 99.40 फीसदी अंक; बताया कैसे की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.