संदेश: कभी हिम्मत नहीं हारे, मस्ती के साथ करें पढ़ाई
पत्रिका से खास बातचीत में अंजली ने बताया कि कई बार युवा पढ़ाई की वजह से तनाव में आ जाते है। युवाओं को कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। दसवीं में जिन विद्यार्थियों के कम अंक आए वह प्रयास करते है तो 12 वीं टॉपर का मुकाम भी हासिल करते है। दसवीं व बारहवीं में टॉपर नहीं रहने वाले युवा सिविल सर्विसेज में बाजी मारते हैं। इसलिए युवाओं को बिना किसी तनाव के अपने लक्ष्य की तरफ कदमताल करनी चाहिए।
RBSE 12th Result 2024: पहले स्कूल फिर लगातार 8 घंटे की पढ़ाई, आसान नहीं था तरुणा के लिए रिकॉर्ड तोड़ना
सुना था सीकर की पढ़ाई के बारे में, इसलिए लिया दाखिला
अंजली ने बताया कि मुझे राजस्थान बोर्ड से ही कक्षा बारहवीं की परीक्षा देनी थी। फिर सहेलियों ने बातचीत हुई तो उन्होंने सीकर के बारे में बताया। यहां छात्रावास का नया अनुभव भी मिल सकता था, इसलिए सीकर में दाखिला ले लिया। उन्होंने बताया कि नियमित छह से आठ घंटे की पढ़ाई के दम पर यह सफलता हासिल की है।