script127 की बीयर बिक रही है 150 में… | 127 beers are being sold for 150 ... | Patrika News
सीकर

127 की बीयर बिक रही है 150 में…

डीईओ ने निरीक्षण में खुद जाकर खरीदी शराब तो 23 रुपए अधिक लिए शराब के तय रेट से ज्यादा वसूल रहे थे दाम, दो दुकानों पर कार्रवाई

सीकरFeb 05, 2020 / 05:30 pm

Suresh

127 की बीयर बिक रही है 150 में...

127 की बीयर बिक रही है 150 में…

सीकर. शराब की बोतलों पर तय रेट से ज्यादा वसूलने की शिकायत पर आबकारी विभाग ने मंगलवार शाम को निरीक्षण किया। आबकारी अधिकारी आदराम दहिया खुद टीम के साथ पहुंचे। दो दुकानों के खिलाफ चालान कर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कई दिनों से तय रेट से अधिक दाम वसूलने की शिकायत मिल रही थी। उन्होंने शाम को पूनियां वाइंस के पास स्थित दुकान से बीयर खरीदी। सेल्समैन ने उनसे बीयर के 150 रुपए लिए गए,जबकि बीयर के तय रेट 127 रुपए है। उन्होंने तुरंत दुकान के खिलाफ कार्रवाई की। दुकान मालिक को पाबंद कर दिया गया। इसके बाद आबकारी अधिकारी ने रिको तिरोह पर स्थित दुकान से बीयर खरीदी। वहां भी बीयर 150 रुपए में दी गई। उन्होंने सेल्समैन को पाबंद करते हुए दुकान पर कार्रवाई की। इसके बाद उन्होंने सांवली रोड पर भी निरीक्षण किया। वहां पर सेल्समैन ने सही दाम लिए। शराब की दुकानों पर निरीक्षण किए जाने की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। आबकारी टीम वापस लौट आई।
70 हजार से 1 लाख तक होगा जुर्माना
उन्होंने बताया कि दोनों दुकान मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने पाबंद कर दिया गया है। बताया कि रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। इसके बाद 70 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक जुर्माने का प्रावधान किया जाएगा।
कुम्हार समाज का थाने के बाहर धरना जारी
खाटूश्यामजी. पुलिस द्वारा धींगपुर की युवती सुमन कुमावत को चालीस दिन बाद भी बरामद नहीं करने को लेकर कुम्हार समाज के लोगों का थाने के सामने मंगलवार को चोथे दिन भी धरना जारी रहा। धरने पर बैठक लोगों का कहना है कि पुलिस जब तक युवती को बरामद नहीं कर लेगी धरना समाप्त नहीं होगा।
बता दें कि युवती ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर बताया है कि उसने धींगपुर के ही प्रकाश सोनी से शादी कर ली है। उसने पत्र में परिजनों से दोनों की जान का खतरे का भी जिक्र किया है।
गौरतलब है कि 21 दिसंबर 2019 धींगपुर के महावीर प्रसाद पुत्र गणपतलाल कुमावत ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मेरी भतीजी सुमन कुमावत (19) जो दीपक पुत्र प्रकाश सोनी हाल निवासी धींगपुर के साथ घर से सोने चांदी के आभूषण लेकर बीना बताए भाग गई।

Hindi News / Sikar / 127 की बीयर बिक रही है 150 में…

ट्रेंडिंग वीडियो