सिहोरा

पर्यावरण की पाठशाला बना ये परिवार

पर्यावरण की पाठशाला बना ये परिवार

सिहोराMar 03, 2024 / 07:05 pm

Lalit kostha

environment

जबलपुर। रविवार का मतलब प्रकृति उपासना, आज पुन: हम सभी वॉक एंड क्लीन परिवार के सभी सदस्य सुबह से लग गए प्रकृति की सेवा उपासना के लिए और आने वाली पीढ़ी प्रकृति को समझे, और प्रकृति का सम्मान करें। ये कहना हैं वॉक एंड क्लीन परिवार के सदस्यों ने कहीं।
एडवोकेट अरविंद दुबे ने कहा इसके लिए अपने अपने परिवार और आज पास के नन्हे बच्चों को लेकर उनको पर्यावरण के संरक्षण पर्यावरण के संवर्धन के प्रति जागरूक करना जरूरी है। उन्हें प्रकृति से जोड़ने का प्रयास किया जाना आवश्यक है। अब धीरे-धीरे बहुत अधिक मात्रा में बच्चे आ रहे हैं और प्रकृति से जुड़ रहे हैं ।

आज के अभियान का नेतृत्व एड अमित सिंह इंजी. माधव नामदेव, अशोक साहू, डा एच पी तिवारी, राजेंद्र तिवारी, दीपक उइके, राम पटेल, संजय रैकवार, मुकेश पांडे, अंकित उपाध्याय , गनपत कोष्टा, मदन दुबे, दीपक ठाकुर द्वारा किया गया। आज के इस कार्यक्रम का सफल संचालन प्रकाश अवस्थी द्वारा किया गया।

Hindi News / Sihora / पर्यावरण की पाठशाला बना ये परिवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.