bell-icon-header
सीधी

चालान कटने के ऐसा डर, हेलमेट पहनकर सब्जी बेच रहा है ठेले वाला, वीडियो देखकर हंसी रोक नहीं पाएंगे

-चालान कटने के ऐसा डर नहीं देखा होगा आपने-यहां हेलमेट पहनकर सब्जी बेच रहा है ठेले वाला-वीडियो देखकर हंसी रोक नहीं पाएंगे आप-जमकर वायरल हो रहा वीडियो

सीधीOct 11, 2022 / 05:16 pm

Faiz

चालान कटने के ऐसा डर, हेलमेट पहनकर सब्जी बेच रहा है ठेले वाला, वीडियो देखकर हंसी रोक नहीं पाएंगे

सीधी. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक तरफ जहां प्रदेशभर में पुलिस मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट न पहनने पर अभियान स्वरूप चालानी कार्रवाई कर रही है। ये चालानी कारर्वाई इसलिए की जा रही है ताकि, बाइक चालकों में अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूकता लाई जा सके। लेकिन, क्या आपने किसी शख्स को हेलमेट पहनकर ठेले पर सब्जी बेचते देखा है? जी हां, चालान कटने के डर से मध्य प्रदेश में एक युवक हेलमेट पहन कर ठेले पर सब्जी बेचता नजर आया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो इतना फनी है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

वीडियो मध्य प्रदेश के सीधी जिले का बताया जा रहा है, जिसमें एक युवक सड़क पर हेलमेट पहन कर ठेले पर सब्जी बेचता हुआ निकल रहा है। वहीं, सड़क पर हेलमेट चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे ने भी शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘डर नहीं, जागरूकता चाहिए।’

 

यह भी पढ़ें- हैंडपंप चलाते ही जमीन उगलने लगी शराब, पुलिस भी रह गई दंग, आप भी देखें वीडियो


कलेक्ट्रेट के पास हेलमेट चैकिंग अभियान का मामला

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ed8fb

बताया जा रहा है कि, बीते शनिवार शहर के कलेक्ट्रेट के पास यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान हेलमेट नहीं पहनने वालों और यातायात नियमों को तोड़ने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा था। इसी दौरान यह ठेलावाला भी उस रास्ते से गुजर रहा था। उसे डर मेहसूस हुआ कि, कहीं उसका भी चालान न कट जाए, लिहाजा उसने किसी दूसरे शख्स से लेकर हेलमेट पहन लिया। सड़क पर हेलमेट पहने ठेला चला रहे इस शख्स को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने इस शख्स से बातचीत की। जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- हेलमेट न लगाने वालों को पीट रही पुलिस, चालक ने फेंककर दिया नोट तो महिला सूबेदार ने जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल


युवक को डर था- कहीं पुलिस उससे जुर्माना न वसूल ले

वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी द्वारा पूछे जाने पर हेलमेट पहनकर सब्जी बेचने वाले युवक ने बताया कि, उसे रास्ते में पता चला था कि, आगे पुलिस की चेकिंग चल रही है और हेलमेट नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूल रही है। उसे लगा कि, उसने भी हेलमेट नहीं पहना है। कहीं ऐसा नहीं कि, पुलिस उसे भी पकड़कर जुर्माना वसूल ले। बहरहाल, पुलिसकर्मी ने ठेले वाले युवक को समझाया कि, हेलमेट सिर्फ दो पहिया वाहन चलाने वालों के लिए अनिवार्य है। उसके लिए नहीं। इसके बाद ठेले वाले युवक ने हेलमेट उतारकर अपने ठेले पर रखा और आगे की ओर बढ़ गया।

Hindi News / Sidhi / चालान कटने के ऐसा डर, हेलमेट पहनकर सब्जी बेच रहा है ठेले वाला, वीडियो देखकर हंसी रोक नहीं पाएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.