bell-icon-header
श्रावस्ती

श्रावस्ती में जांच शुरु होते ही बेसिक शिक्षा विभाग के सात शिक्षक छोड़ भागे, अधिकारी के बुलाने पर भी नहीं आए

बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। श्रावस्ती जिले में जांच शुरू होते ही स्कूल छोड़कर 7 शिक्षक फरार हो गए हैं। अधिकारियों के बुलाने पर भी नहीं आए।

श्रावस्तीOct 02, 2023 / 07:22 pm

Mahendra Tiwari

बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों के फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी हथियाने का खेल कोई नया नहीं है। श्रावस्ती जिले में जांच शुरू होते ही फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षकों में हड़कंप मच गया। जांच शुरू होते ही सात शिक्षक स्कूल छोड़ फरार हो गए हैं। अधिकारियों के बुलाने पर स्पष्टीकरण देने भी नहीं आए।
देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों पर विभाग ने समय समय पर जांच में खुलासा होने के बाद इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। लेकिन इन शिक्षकों को दिए गए वेतन के रिकवरी करने में विभाग को पसीने छूट रहे हैं। किसी भी जनपद में फर्जी शिक्षकों से वेतन की रिकवरी अभी तक नहीं हो पाई है। वही श्रावस्ती जनपद के जमुना ब्लॉक में बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच में अब तक पांच शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख जांच के दौरान फर्जी होने की पुष्टि हो चुकी है। इन सभी शिक्षकों को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए नोटिस देकर बुलाया गया था। लेकिन जवाब देने के बजाय शिक्षक स्कूल छोड़कर फरार हो गए हैं। इनमें एक शिक्षक जमुना ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय गया दत्त पुरवा प्राथमिक विद्यालय लालबोझा के सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय बन्ठिहवा तथा प्राथमिक विद्यालय गोठवा में तैनात शिक्षकों के अभिलेखों की जांच की गई थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच में अभिलेख फर्जी पाए गए।
जांच के बाद सभी शिक्षक स्कूल छोड़ कर फरार हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय बगही सिरसिया और चिचड़ी में तैनात दो अध्यापकों के अभिलेखों पर भी विभाग को संदेह है। इस पर इन दोनों को अभिलेख सत्यापन के लिए सात अक्टूबर को बीएसए कार्यालय बुलाया गया है। लेकिन दोनों शिक्षक काफी दिनों से बिना किसी सूचना के फरार हैं।

Hindi News / Shravasti / श्रावस्ती में जांच शुरु होते ही बेसिक शिक्षा विभाग के सात शिक्षक छोड़ भागे, अधिकारी के बुलाने पर भी नहीं आए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.