scriptLok sabha election 2024: सपा ने नामांकन के 24 घंटे पहले श्रावस्ती में अचानक बदला प्रत्याशी, जानिए अब किसे मिला टिकट | Lok Sabha election 2024 | Patrika News
श्रावस्ती

Lok sabha election 2024: सपा ने नामांकन के 24 घंटे पहले श्रावस्ती में अचानक बदला प्रत्याशी, जानिए अब किसे मिला टिकट

Lok sabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने नामांकन के 24 घंटे पहले श्रावस्ती लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया। लोकसभा क्षेत्र में इस बात की चर्चा जोरों पर है। हालांकि जिन्हें टिकट दिया गया है। उन्होंने नामांकन आज करने की बात कही है।

श्रावस्तीMay 06, 2024 / 09:44 am

Mahendra Tiwari

Lok sabha election 2024

यह पोस्टर सोशल मीडिया से लिया गया है

Lok sabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने श्रावस्ती लोकसभा सीट से नामांकन के 24 घंटे पहले अपना प्रत्याशी बदल दिया है। कांग्रेस के धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू को अपना प्रत्याशी बनाया है। धीरू सिंह वर्ष 2007 में छात्र संघ से राजनीति में उतरे। बलरामपुर सदर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर पहली बार विधायक बने। अब श्रावस्ती संसदीय सीट से सपा उम्मीदवार बनाए जाने पर धीरू के सिंह के समर्थक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर श्रावस्ती 58 लोकसभा सीट से टिकट मिलने की जानकारी देते हुए सपा सुप्रीमो को श्रावस्ती की जनता की तरफ से बधाई दिया गया है।
Lok sabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने श्रावस्ती लोकसभा सीट से नामांकन के 24 घंटे पहले अपना प्रत्याशी बदल दिया है। इससे पहले राम शिरोमणि वर्मा को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था। कल देर शाम अचानक धीरू सिंह को सपा से कैंडिडेट बनाए जाने की चर्चा होने लगी। उनके समर्थक सपा से टिकट मिलने की उन्हें बधाई देने लगे। करीब 4 घंटा पहले उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और इंडिया गठबंधन को श्रावस्ती की जनता की तरफ से बधाई दिया है। पोस्ट में सपा उम्मीदवार के तौर पर सोमवार यानी आज नामांकन करने की बात कही गई है। छात्र राजनीति से उभर कर निकले धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह ने वर्ष 2007 के चुनाव में बसपा के टिकट पर पहला चुनाव लड़ा था। बलरामपुर की जनता ने उन्हें विधायक बनकर विधानसभा भेज दिया। वर्ष 2010 में विधान परिषद का चुनाव अपनी पत्नी सविता सिंह को लड़ाया और शानदार जीत हासिल किया।

बसपा छोड़ साइकिल पर बैठे पूर्व सांसद को लगा करारा झटका

समाजवादी पार्टी के इस फैसले से बसपा छोड़कर सपा में आए राम शिरोमणि वर्मा को झटका लगा है। बताया जाता है कि वह अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर चुके थे। सोमवार यानी आज नामांकन का अंतिम समय है। छठे चरण में यहां मतदान होना है। बसपा छोड़कर सपा में आए राम शिरोमणि वर्मा ने वर्ष 2019 के चुनाव में सपा- बसपा गठबंधन से बसपा प्रत्याशी थे। उन्होंने इस सीट से अपनी जीत दर्ज की थी। अनुशासनहीनता के आरोप में करीब एक वर्ष पहले बसपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद उन्होंने सपा का दामन थामा था। फिलहाल सपा प्रत्याशी के तौर पर धीरू सिंह आज अंतिम दिन अपना नामांकन करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें फॉर्म ए और बी मिल चुका है। हालांकि इस संबंध में और जानकारी लेने के लिए धीरू के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया। लेकिन फोन न मिलने के कारण आगे की जानकारी नहीं मिल सकी।

Hindi News/ Shravasti / Lok sabha election 2024: सपा ने नामांकन के 24 घंटे पहले श्रावस्ती में अचानक बदला प्रत्याशी, जानिए अब किसे मिला टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो