फिर सामने आई सिस्टम की नाकामी की तस्वीर
करैरा जनपद के वार्ड-7 से जनपद सदस्य रामहेत गुर्जर की मां सावित्री देवी का शुक्रवार की सुबह 10 बजे निधन हो गया। सुबह से ही करैरा क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। गांव के मुक्तिधाम की टीनशेड आदि गायब थी ऐसे में शोकाकुल परिवार के साथ ग्रामीणों को यही चिंता थी कि बारिश में अंतिम संस्कार कैसे होगा। फिर ग्रामवासियों ने सलाह करके लकड़ी व बांस इकट्ठे किए तथा पॉलीथिन तिरपाल को बांस में बांधकर उसकी आड़ की, ताकि बारिश का पानी चिता पर न आए। चूंकि अंतिम संस्कार के समय भी बारिश का दौर जारी था, इसलिए तिरपाल के नीचे न केवल चिता जल रही थी, बल्कि परिवार के लोग भी खुद को बारिश से बचाने के लिए उसी तिरपाल के नीचे खड़े रहे। बता दें कि ये इस तरह की कोई पहली तस्वीर नहीं है जब अंतिम संस्कार के लिए इस तरह से जद्दोजहद करनी पड़ी हो इससे पहले भी इस तरह की तस्वीरें कई जगह से सामने आ चुकी हैं।
देखें वीडियो-
बोले जिपं सीईओ: हम कल ही टीनशेड लगवाते हैं
ग्राम दिदावली में यदि तिरपाल के नीचे अंतिम संस्कार हुआ है, तो यह पूरी तरह से गलत है। मैंने पहले ही यह निर्देश दिए थे कि जिले के किसी भी ग्राम में अंतिम संस्कार में परेशानी न आए तथा सभी टीनशेड दुरुस्त किए जाएं। दिदावली का मुक्तिधाम हम कल ही सही करवाते हैं।
उमराव मरावी, सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी
देखें वीडियो-