scriptतिरपाल से चिता को नहीं सिस्टम की नाकामी को ढंकते लोग, देखें वीडियो | Funeral covered with polythene tarpaulin in the rain | Patrika News
शिवपुरी

तिरपाल से चिता को नहीं सिस्टम की नाकामी को ढंकते लोग, देखें वीडियो

बारिश में पॉलीथिन तिरपाल के नीचे जनपद सदस्य की मां का अंतिम संस्कार…

शिवपुरीJun 23, 2023 / 09:11 pm

Shailendra Sharma

shivpuri.jpg

शिवपुरी/अमोला. शिवपुरी जिले के ग्रामीण इलाके से एक बार फिर सिस्टम की नाकामी की तस्वीर सामने आई है। मामला जिले के दिदावली गांव का है जहां मुक्तिधाम की हालत खराब होने की वजह से शुक्रवार को एक महिला का अंतिम संस्कार पॉलीथिन तिरपाल के नीचे बमुश्किल किया गया। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जिस महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए चिता के ऊपर पॉलीथिन की तिरपाल लकड़ी के सहारे लगानी पड़ी वो जनपद सदस्य की मां थीं।

फिर सामने आई सिस्टम की नाकामी की तस्वीर
करैरा जनपद के वार्ड-7 से जनपद सदस्य रामहेत गुर्जर की मां सावित्री देवी का शुक्रवार की सुबह 10 बजे निधन हो गया। सुबह से ही करैरा क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। गांव के मुक्तिधाम की टीनशेड आदि गायब थी ऐसे में शोकाकुल परिवार के साथ ग्रामीणों को यही चिंता थी कि बारिश में अंतिम संस्कार कैसे होगा। फिर ग्रामवासियों ने सलाह करके लकड़ी व बांस इकट्ठे किए तथा पॉलीथिन तिरपाल को बांस में बांधकर उसकी आड़ की, ताकि बारिश का पानी चिता पर न आए। चूंकि अंतिम संस्कार के समय भी बारिश का दौर जारी था, इसलिए तिरपाल के नीचे न केवल चिता जल रही थी, बल्कि परिवार के लोग भी खुद को बारिश से बचाने के लिए उसी तिरपाल के नीचे खड़े रहे। बता दें कि ये इस तरह की कोई पहली तस्वीर नहीं है जब अंतिम संस्कार के लिए इस तरह से जद्दोजहद करनी पड़ी हो इससे पहले भी इस तरह की तस्वीरें कई जगह से सामने आ चुकी हैं।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lzwg4

बोले जिपं सीईओ: हम कल ही टीनशेड लगवाते हैं
ग्राम दिदावली में यदि तिरपाल के नीचे अंतिम संस्कार हुआ है, तो यह पूरी तरह से गलत है। मैंने पहले ही यह निर्देश दिए थे कि जिले के किसी भी ग्राम में अंतिम संस्कार में परेशानी न आए तथा सभी टीनशेड दुरुस्त किए जाएं। दिदावली का मुक्तिधाम हम कल ही सही करवाते हैं।
उमराव मरावी, सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lzwg4

Hindi News / Shivpuri / तिरपाल से चिता को नहीं सिस्टम की नाकामी को ढंकते लोग, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो