शिवपुरी. राजस्थान सीमा से लगी बदरवास वन परिक्षेत्र की गणेश खेड़ा सब रेंज में 200 बीघा वन भूमि पर किया गया अतिक्रमण शनिवार को वन विभाग की टीम ने हटा दिया है। जंगल की जमीन पर कब्जा कर की जा रही खेती को वन अमले ने जेसीबी से खोद कर नष्ट कर दी। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, अगर अतिक्रमण नहीं रुका तो चिह्नित लोगों के मकानों को जमींदोज किया जाएगा।
बदरवास वन परिक्षेत्र की गणेशखेड़ा रेंज के अंतर्गत सोनपुरा बीट के कक्ष क्रमांक बी-1215 में मुरैना एवं राजस्थान के लोगों ने रात्रि में हथियारों के दम पर 200 बीघा वन भूमि पर अतिक्रमण करके उसमें फसल उगा दी थी। जंगल की जमीन पर कब्जा करने की जानकारी जब वनविभाग की टीम को लगी तो बदरवास वन विभाग की टीम ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को इस कब्जे के बारे में बताया। डीएफओ मीना कुमारी मिश्रा और एसडीओ कोलारस एम.के सिंह के निर्देशन में जिले की टीम शनिवार को जेसीबी लेकर वन अमले के साथ मौके पर पहुंची। टीम को देखकर अतिक्रमणकारी मौके से भाग निकले। अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : मध्य प्रदेश के इन शहरों में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध, आदेश जारी
पूर्व में भी किया था कब्जा
वन भूमि पर पूर्व में भी मुरैना के लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। इस अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के साथ-साथ बदरवास थाने में मामला भी दर्ज किया गया था। वो मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि, कुछ लोगों ने फिर से 200 बीघा भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया। वो तो समय रहते वन विभाग को जानकारी मिल गई, इसलिए कब्जा हटा लिया गया।
जारी रहेगा अभियान
इस संबंध में बदरवास के वन परिक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि, 200 बीघा वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया है। टीम के पहुंचने से पहले ही कब्जेधारी मौके से भाग गए थे। जेसीबी से फसल खोद दी गई, तथा जमीन पर गड्ढे कर दिए गए हैं। कब्जा हटाने का अभियान जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें- गांव की अजीब परंपरा : दीवाली पर 3 दिन तक यहां ब्राह्मणों का चेहरा नहीं देखते लोग
कब्जा कर बो दी थी फसल
अतिक्रमणकारियों ने 200 बीघा वन भूमि पर फसल की बोवनी कर दी थी। इस फसल को जेसीबी से नष्ट किया गया एव वहां पर गहरे गड्ढे खोद दिए गए। ये गड्ढे इसलिए खोदे गए ताकि इस जमीन पर फिर से खेती न की जा सके। चूंकि, यह जंगल की जमीन राजस्थान सीमा से लगी हुई है, तथा वन विभाग का अमला नियमित गश्त नहीं कर पाता, इसलिए कब्जे की आशंका बनी रहती है।