पूरे मामले में पिता ने एक युवक पर उसकी बेटी को जहर पिलाने का आरोप लगाया है। इधर पुलिस ने शव का पीएम कराकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक डगपीपरी निवासी रोशनी (18) पुत्री छोटेलाल आदिवासी ने आज सुबह करीब 10 बजे जहर पीलिया। बाद में जब रोशनी की हालत बिगड़ी तो दोपहर में पिता छोटेलाल डॉयल 100 से अपनी बेटी को लेकर बदरवास अस्पताल पहुंचा।
डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉयल 100 के चालक अजय योगी ने बताया कि पूछताछ में रोशनी के पिता ने कहा था कि उसकी बेटी को किसी युवक ने जहर पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
बता दें कि रोशनी की 1 मई को शादी थी और आज तेल का कार्यक्रम था, लेकिन अचानक इस घटना के बाद से शादी की खुशियां मातम में बदल गई और जिस घर से 2 दिन बाद डोली उठना थी वहां आज उस युवती की अर्थी उठी है।
थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने बताया कि शादी से 2 दिन पहले किसी का जहर पीना कहीं ना कहीं कोई बात का होना तो बताता है। घरवालों से पूछताछ नही हो पाई। जांच के बाद उचित कार्रवाई करेंगे।